myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mars Mercury Transit: Know how Mars Mercury conjunction change condition

Mars Mercury Transit : मंगल बुध का योग बदल सकता है आपका हाल जानें मंगल बुध युति गोचर

Acharya Rajrani Sharma Updated 06 Feb 2024 10:04 AM IST
Mars Mercury conjunction
Mars Mercury conjunction - फोटो : my jyotish

खास बातें

Mars Mercury Transit : मंगल बुध का योग बदल सकता है आपका हाल जानें मंगल बुध युति गोचर 

Rashi Parivartan 2024: इस बार फरवरी माह में कई विशेष ग्रह गोचर को हम देख पाएंगे इस समय कुछ ग्रहों का युति योग काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
विज्ञापन
विज्ञापन

Mars Mercury Transit : मंगल बुध का योग बदल सकता है आपका हाल जानें मंगल बुध युति गोचर 


Rashi Parivartan 2024: इस बार फरवरी माह में कई विशेष ग्रह गोचर को हम देख पाएंगे इस समय कुछ ग्रहों का युति योग काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इसमें से विशेष रुप से मंगल और बुध का एक साथ होना ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास रह सकता है. 

Planet Transit : इस महीने जहां कई ग्रह अपनी राशि बदल रहे हैं तो वहीं मंगल बुध का युति में आना महत्वपूर्ण होगा. यह समय हर व्यक्ति के लिए बेहद खास हो सकता है. सूर्य, मंगल और बुध अपनी राशि बदलने वाले हैं. ग्रहों की चाल का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.

ग्रह अपने समय के अनुसार अपनी राशि बदलते रहते हैं. इसी प्रकार हर ग्रह की एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश की अपनी-अपनी समय सीमा होती है. आने वाले दिनों में मंगल और बुध राशि में युति करेंगे. इन ग्रहों का सभी राशियों के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइये जान लेते हैं.

बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजन, पाए बुद्धि-विवेक-ज्ञान की बढ़ोत्तरी, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता 14 फरवरी 2024
 

ग्रहों की चाल में होगा बदलाव 

जहां इस समय बुध अभी फरवरी के आरंभ में ही अपनी राशि बदल चुके हैं वहीं अब मंगल राशि बदलते हुए बुध के साथ युति में होंगे. साहस और पराक्रम का प्रतीक मंगल ग्रह अब बुद्धि के कारक बुध के साथ होगा. वहीं इस योग में सूर्य का भी योग होगा. मंगल मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी माना जाता है. मकर मंगल की उच्च राशि है जबकि कर्क इसकी नीच राशि है. वहीं बुध के लिए मकर राशि सम स्थान मित्र स्थान है लेकिन मंगल बुध का आपसी संबंध थोड़ा कमजोर रह सकता है. आइये जानते हैं कैसा होगा मंगल बुध का मकर राशि में यह युति योग 

मंगल बुध युति का राशियों पर प्रभाव 
ग्रह अपने समय के अनुसार एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. आने वाले दिनों में मंगल और बुध राशि में युति करेंगे. इन ग्रहों का सभी राशियों के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइये जान लेते हैं.

मेष राशि 
आपके लिए अच्छा रहेगा. करियर में सफलता रहेगी साहस में वृद्धि होगी कुछ क्रोध भी अधिक होगा. किसी नई दिशा में काम करने की सोचेंगे. चीजों को बदलने से पहले अच्छे से सोच लेना उचित होगा. .

वृष  राशि 
आपको लाभ होगा. लेकिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है. 

मिथुन राशि 
जीवन में तनावपूर्ण स्थितियाँ उत्पन्न होती रहेंगी. ग्रहों के गोचर का आप पर  खास प्रभाव पड़ने वाला है. अत्यधिक गुस्सा आपके रिश्तों को खराब कर सकता है.

कर्क राशि 
ग्रहों का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है. करियर में आ रही समस्याओं का समाधान होगा. लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे. 

सिंह राशि 
भाग्य आपका साथ देगा. लव पार्टनर की मदद से आपको किसी काम में सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा का योग बनेगा. 

कन्या 
आने वाले समय में आपको करियर में सफलता मिलेगी. नई नौकरी मिलने के योग हैं.

गुप्त नवरात्रि में कराएँ मां दुर्गा सप्तशती का अमूल्य पाठ, घर बैठे पूजन से मिलेगा सर्वस्व 10 फरवरी -18 फरवरी 2024


तुला राशि 
इस समय थोड़ा मानसिक रुप से अस्त व्यस्त रह सकते हैं. प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

वृश्चिक राशि 
वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना होगा. साहस अधिक होगा जिस कारण जोखिम में अधिक दिखाई देंगे. 

धनु राशि 
विवादों में न पड़ें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. आर्थिक हानि की संभावना रहेगी.

मकर राशि 
नौकरी में परिवर्तन होगा. बिजनेस करने वाले लोगों की आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. 

कुंभ राशि 
प्रेम विवाह करने वालों को अभी इंतजार करना चाहिए. धैर्य रखने की जरूरत होगी. करियर में कुछ प्रगति होने की संभावना है.

मीन राशि 
ग्रहों का गोचर आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है, इसलिए सतर्क रहें. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X