myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Markesh Dosh jyotish remedies tips puja vdhi

Markesh Dosh: जानें क्या होती है मारकेश ग्रह दशा और उसके उपाय

Myjyotish Expert Updated 07 Mar 2022 11:25 AM IST
जानें क्या होती है मारकेश ग्रह दशा और उसके उपाय
जानें क्या होती है मारकेश ग्रह दशा और उसके उपाय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जानें क्या होती है मारकेश ग्रह दशा और उसके उपाय


ज्योतिष शास्त्र की सहायता से व्यक्ति की कुंड़ली में बन रहें योगों को जाना जा सकता है। कई बार यह ग्रह दशा शुभ होती है तो कई बार अशुभ होती है। आज हम एक ऐसी ही ग्रह दशा के बारे में बात करेंगे। यह है मारकेश ग्रह दशा, इस दशा को बेहद अशुभ माना जाता है। जिस भी जातक की कुंड़ली में यह दशा बनती है यह उस जातक के जीवन में कई परेशानी लाती है। वहीं कभी- कभी इन दशाओं के कारण जातक को मृत्यु तुल्य कष्ट का भी सामना करना पड़ता है। 

यदि मारकेश शनि दशा जातक की कुंडली में एक से अधिक बार बनता है  तो यह दशा जातक के लिए बिल्कुल भी ठीक नही होती है। इसके कारण जातक को जीवन में काफी कष्टों का सामना करना पड़ता है। साथ ही जीवन में सभी क्षेत्रों में नकारात्मकता का भी सामना करना पड़ता है। 

होलिका दहन मुहूर्त जानिए भद्र तीर्थ के अनुसार शुभ मुहूर्त

अब बात करते है कैसे बनता है जातक की कुंडली में मारकेश ग्रह दोष

ज्योतिष शास्त्र में मारक ग्रह उन ग्रहों को कहा जाता है जिसके कारण जातक को अशुभ फल मिलते है। जब यह योग कुंडली में बनता है तो जातक को स्वास्थ्य, पैसों, पारिवारिक जीवन आदि सभी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब कुंडली में तुला लग्न में शुक्र और गुरु ग्रह पीड़ित होते है तब मारक योग बनता है।

-कुंडली में जब धनु लग्न में शुक्र निर्बल और क्रूर ग्रहों के साथ विराजमान होता है, तब भी मारकेश योग बनता है।
-जातक की कुंडली में यदि राहु- केतु छठे, आठवें और बाहरवें भाव में स्तिथ होते है, तब भी वह मारक ग्रह का फल देते है।
-ज्योतिष में अलग अलग लग्न में भिन्न भिन्न ग्रह मारकेश बताये जाते है। लेकिन वही दो ग्रह ऐसे भी है जिन पर मारकेश दोष नही लगता है। यह दो ग्रह है सूर्य और चंद्रमा, इन दोनों ग्रहों को -मारकेश दोष नही लगता है। वहीं मेष लग्न के लिए शुक्र मारकेश होकर भी मारकेश ग्रह का कार्य नही करता है।

जातक को मारकेश की दिशा में बहुत सावधान रहना चाहिये। इस दौरान व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ जातक का रोगों पर अधिक धन खर्च होता है।

देखिए अपनी कुंडली मुफ़्त में अभी, क्लिक करें यहाँ

इस योग का बनना जातक के लिये बिल्कुल शुभ नही होता है बल्कि कई बार इसके प्रभाव इतने अशुभ होते है कि जातक की मृत्य तक हो सकती है।
मारक योग के कारण जातक के जीवन में बहुत परेशानियां आती है, जातक को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है।  ऐसे में जातक के साथ दुर्घटना होने का और चोट लगने का खतरा बना रहता है। इस दशा के कारण जातक को लंबी बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है।

मारकेश दशा बहुत ही अशुभ होते है। ऐसे में जातक को चाहिए कि वह इसका प्रभाव कम करने के लिए कुछ उपाय करें। आपको बताते है क्या है की वह कौनसे उपाय हैं -

-जातक को भगवान शिव की आराधना करनी चहिये। सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए। 
-जातक को महामृत्युंजय मंत्र का करीब सवा लाख बार जाप जरूर करना चाहिए। कहते है महामृत्युंजय मंत्र के जाप से व्यक्ति के ऊपर जो मृत्य का संकट होता है वह कम हो जाता है। 
-इस ग्रह दोष के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमान जी की पूजा भी विशेष फल देती है। ऐसे में जातक को  हर मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। 

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

-श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ और गयंत्री मंत्र का जप कर सकते है।
-जातक मारक ग्रह के लिए पूजन, अनुष्ठान आदि भी करवा सकते है। 
-मारकेश दशा को कम करने के लिए जातक अपने लग्न और राशि के स्वामी ग्रह के मंत्रों का अनुष्ठान करवा सकते है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X