myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Margashirsha Month 2023: By doing which tasks on Margashirsha month, one gets God's blessings

Margashirsha Month 2023: मार्गशीर्ष माह पर किन कार्यों को करने से मिलती है प्रभु कृपा

Acharyaa RajRani Updated 29 Nov 2023 10:07 AM IST
vishnu
vishnu - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
वैदिक पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह को अत्यंत पावन माह का स्थान प्राप्त है. इस माह के दौरान किए जाने वाले भक्ति पूजा पाठ इत्यादि कार्यों से व्यक्ति को सुख एवं समृद्धि का लाभ मिलता है तथा भगवान की कृपा उसके जीवन में सदैव बनी रहती है. शास्त्रों के अनुसार इस माह में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. भागवत गीता में श्री कृष्ण ने खुद को मार्गशीर्ष माह के रुप में प्रस्तुत किया है. इसलिए इस संपुर्ण माह के दौरान भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है.

इस माह तुलसी, पीपल, बड़ आंवले के पेड़ इत्यादि की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो इस महीने इन्हें करने से जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है. आइए जानते हैं इस माह सुख-समृद्धि पाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं?

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मार्गशीर्ष माह पर करें यह विशेष कार्य मिलेगा लाभ  
इस माह घर पर स्वस्तिक बनाकर घर की दहलीज पर इसे बांधना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से वास्तु दोषों से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं घर के आसपास तुलसी, आंवले या पीपल का होना तथा उस की सेवा करना बहुत शुभ माना जाता है.

ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस माह तुलसी के बीज हरे कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रह सकती है. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन में वृद्धि होगी.

गरीबों और जरूरतमंदों को अन्नदान 
शास्त्रों में इस माह में दान-पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है. इसलिए इस महीने गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराना चाहिए. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है और घर धन-धान्य से भरा रहता है. साथ ही धन आगमन के रास्ते खुलते हैं. इस महीने का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है और जीवन की सभी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

इस माह भागवत के पाठ का विधान विशेष है. इस दिन किया जाने वाला भागवत विशेष रुप से गीता को पढ़ा बहुत सुखदायक माना गया है. नियमित रुप से विष्णु भगवान के समक्ष पूजा करना एवं देवी लक्ष्मी का पूजन व्यक्ति को सौभाग्य प्रदान करता है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X