myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Margashirsha Amavasya 2023: Chanting these mantras according to the zodiac sign on Margashirsha Amavasya will

Margashirsha Amavasya 2023 : मार्गशीर्ष अमावस्या पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप होगा फायदेमंद

my jyotish expert Updated 12 Dec 2023 10:39 AM IST
Margashirsha Amavasya 2023
Margashirsha Amavasya 2023 - फोटो : google

खास बातें

Margashirsha Amavasya 2023 : मार्गशीर्ष अमावस्या पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप होगा फायदेमंद

Margashirsha Amavasya Zodiac Remedy : मार्गशीर्ष अमावस्या पर स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व होता है. इस समय पर किया जाने वाला मंत्र जाप सभी राशियों के लिए अत्यंत ही विशेष फल देने वाला होता है. इस समय पर यदि व्यक्ति अपनी राशि अनुसार कुछ कार्य अथवा मंत्र जाप इत्यादि करता है तो उसके पाप क्षय होने लगते हैं.

 
विज्ञापन
विज्ञापन

Margashirsha Amavasya Zodiac Remedy : मार्गशीर्ष अमावस्या पर स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व होता है. इस समय पर किया जाने वाला मंत्र जाप सभी राशियों के लिए अत्यंत ही विशेष फल देने वाला होता है. इस समय पर यदि व्यक्ति अपनी राशि अनुसार कुछ कार्य अथवा मंत्र जाप इत्यादि करता है तो उसके पाप क्षय होने लगते हैं.


दर्श अमावस्या पर गया में कराएं पितृ तर्पण,पाएँ पितृदोष एवं ऋण से मुक्ति - 12 दिसंबर 2023

इस मार्गशीर्ष माह में अमावस्या को बेहद विशेष माना गया है. इस समय पर पवित्र नदियों पर तटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. स्नान दान के कार्यों का क्रम देर शाम तक जारी रहता है.  इस दिन तामसिकता से दुर रहते हुए धार्मिक कार्यों को करने से शुभ फल वृद्धि को पाते हैं. अमावस्या का प्रभाव विभिन्न राशियों के लोगों पर पड़ता है. इसलिए इस दिन गलत कार्यों से दूर रहकर व्रत रखना चाहिए और इष्ट देवता की पूजा करनी चाहिए. अमावस्या के दौरान चंद्रमा की शक्ति कमजोर होती है और भी अँधेरा है. इस वातावरण में नकारात्मकता का प्रभाव भी अधिक होता है. इसलिए मंत्र जाप शुभ माना जाता है. 

दर्श अमावस्या पर गया में कराएं पितृ तर्पण,पाएँ पितृदोष एवं ऋण से मुक्ति - 12 दिसंबर 2023
 
अमावस्या में मंत्रों का जाप करना अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. मंत्रों की शक्ति से देवी-देवताओं को भी प्राप्त किया जा सकता है. अमावस्या के दिन मंत्र जाप से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त की जा सकती है. भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियाँ बताई गई हैं. यदि कोई व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार अमावस्या के दिन मंत्र जाप करता तो उसकी कई समस्याएं आसानी से हल हो सकती हैं.

अपनी राशि अनुसार इन मंत्रों का करें जाप

 

Amavasya Rashi Mantra Chant

मेष राशि के जातकों को 'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम. कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम..: का जाप करना चाहिए

वृषभ राशि के जातकों को ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः॥ का जाप करना चाहिए.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

मिथुन राशि के जातकों को ॐ क्लींग कृष्णाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

कर्क राशि के जातकों को  'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा.

सिंह राशि के जातकों को 'ॐ सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या राशि के जातकों को ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

तुला राशि के जातकों को ॐ अश्वध्वजाय विद्महे धनुर्हस्ताय धीमहि तन्नः शुक्रः प्रचोदयात् ' जाप करना चाहिए इससे सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

वृश्चिक राशि के जातकों को ऊँ अं अंगारकाय नमः:' मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु राशि के जातकों को भगवान विष्णु का मंत्र 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करना चाहिए.  

मकर राशि के जातकों को शनिदेव के मंत्र 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कुंभ राशि के जातकों को नीलांजना समाभासं रविपुत्रम यमराजन, छाया मार्तंड संभुतम, तम नमामि शनैश्चरम:  मंत्र जाप करना चाहिए.

मीन राशि के लोगों को 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः' का जाप करना चाहिए.
 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X