myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Mangal Gochar: Mars will enter Scorpio, know who can get big benefits

Mangal Gochar : मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, जानिए किन को मिल सकता है बड़ा लाभ

my jyotish expert Updated 16 Nov 2023 10:13 AM IST
Mangal Gochar 2023
Mangal Gochar 2023 - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. मंगल के गोचर का असर इस समय शक्ति संपन्न होने वाला है. सभी राशियों पर पड़ने वाला यह असर कुछ राशि वालों को दे सकता है कोई बड़ा फायदा तो वहीं कुछ के लिए हो सकता है सावधानी से आगे बढ़ने का समय. मंगल का वृश्चिक राशि का स्वामी है और ऎसे में मेष और वृश्चिक वालों के लिए यह काफी विशेष होगा.

जहां कुछ राशियों के लिए लाभ की स्थिति बना रहा है तो वहीं कुछ राशियों के लिए भारी नुकसान भी लेकर आ रहा है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. मंगल ग्रह को उग्र और अग्नि तत्व वाला ग्रह माना जाता है. मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. आइये जानते हैं किन के लिए रहेगा यह विशेष और किन को मिल सकता है सावधानी से भरा समय.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल का गोचर व्यवहार में सख्ती लाएगा. हर कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के लिए उत्साहित करने वाला होगा. जल्दबाजी के कारण आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए शांत रह कर काम करें. अचानक से धन लाभ के अवसर मिल सकते हैं. क्रोध से बचना होगा. अपनी वाणी को सौम्य रखने का प्रयास करें अन्यथा रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं.

शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 

कर्क राशि 
मंगल के इस गोचर का प्रभाव कर्क राशि वालों को शुभ मिल सकता है. कार्य क्षेत्र के साथ साथ कुछ नए सौदे मिल सकते हैं. मंगल अत्यंत शक्तिशाली होगा. मंगल आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आ रहा है. मान-सम्मान बढ़ेगा, नौकरी में पदोन्नति आदि मिल सकती है. शिक्षा से जुड़े लोगों को लाभ होगा. प्रेम संबंधों में विवाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें. इस समय यात्राओं का अच्छा अवसर प्राप्त होगा. 

सिंह राशि 
मंगल का प्रभाव उत्साह देगा और कार्यों के प्रति गंभीर बनाने वाला है. इस अवधि में यात्रा कर सकते हैं. समाज कल्याण के कार्यों में अवसर मिलेंगे. कुछ निर्माण भी करा सकते हैं. विदेश से लाभ मिल सकता है. व्यापार में भी लाभ की स्थिति रहेगी. नौकरी में पदोन्नति भी सौभाग्य ला सकती है. जो काम काफी समय से रुका हुआ था वह इस गोचर अवधि के दौरान पूरा हो सकता है. आप जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें लाभ की स्थिति बनेगी. धैर्य रखें. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक राशि
मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर विशेष माना जाता है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. साहस में वृद्धि का समय होगा. नौकरी में सफलता मिल सकती है. अगर कुछ नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपको अच्छे मौके मिलेंगे. इस दौरान की गई मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X