Mangal And Sun Transits
- फोटो : my jyotish
ग्रहों के गोचर में बदलाव से अब कुछ राशियों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. सूर्य के कन्या राशि में जाते ही इसका योग मंगल के सतह होगा. ऎसे में सूर्य मंगल की युति कुछ बदलाव दिखाएगी. सूर्य ओर मंगल दोनों ही अग्नि तत्व युक्त ग्रह हैं ओर अब जब दोनों एक साथ होंगे तो धमाल तो अवश्य मचाएंगे. इस समय कन्या राशि वालों पर इसका सबसे अधिक असर होगा क्योंकि इसी राशि पर यह गोचर होगा.
आइये जानते हैं किन राशियों को मिलेगा लाभ और किन का बदल सकता है भाग्य. ज्योतीष में ग्रहों का बहुत महत्व माना जाता है. समय के साथ ये ग्रह राशि परिवर्तन कर युति बनाते हैं, जिसका असर व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ सभी पर देखने को मिलता है. इस बार सूर्य देव का कन्या राशि में मंगल के साथ होगा मिलन तो आइए जानते हैं असर वाली सबसे खास राशियां कौन सी हैं.
मेष राशि
सूर्य और मंगल की युति लाभकारी साबित हो सकती है. क्योंकि इस बार यह संयोग आपके छठे घर में होगा तो शत्रुओं पर विजय मिलेगी. अप्रत्याशित धन की प्राप्ति हो सकती है. कोई केस या कानून से जुड़ा काम आप के पक्ष में रहने वाला होगा. आपका जो काम काफी समय से रुका हुआ था वह अब पूरा हो जाएगा. आपकी वाणी में निखार आएगा, जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे. इन दिनों आपको अपना उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जाएगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों की गोचर कुंडली में सूर्य और मंगल की युति बनने जा रही है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. विदेशी मामलों से लाभ की प्राप्ति होगी. बाहरी कारोबार अच्छे परिणाम दे सकता है. जीवनसाथी के साथ चल रही गलतफहमियां इन दिनों दूर हो जाएंगी. इन दिनों आप पार्टनरशिप में कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं.नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन और वेतन वृद्धि मिल सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए संभल कर काम करने का समय होगा. लग्न पर ही मंगल और सूर्य की युति होगी जो क्रोध ओर उत्तेजना बढ़ा सकती है. आर्थिक पक्ष अनुकूल साबित हो सकता है. अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. आपको कोई बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है साथ ही आय के नए स्रोत बनने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
धनु राशि
इस समय मंगल सूर्य का प्रभाव कारोबार को आगे बढ़ाने में सहायक होगा. रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. धार्मिक यात्राओं का समय होगा तथा संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने वाला है, संपत्ति में निवेश को लेकर बड़े फैसले ले सकते हैं.