Malmas 2023 Upay: अमावस्या के दौरान ये उपाय करें, जीवन में चल रही कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा
- फोटो : google
मलमास अमावस्या के दौरान पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. इस माह में भगवान पुरूषोत्तम की पूजा करने वाले को सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं. आज से अधिक मास शुरू हो रहा है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
अधिक मास को पुरूषोत्तम मास और मलमास के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों में अधिक मासअमावस्या का बहुत महत्व बताया गया है. मलमास अमावस्या के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करना वर्जित होता है. इस समय किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसे मुंडन, विवाह, गृहप्रवेश, नामकरण या किसी भी प्रकार की नई वस्तु खरीदना नहीं करना चाहिए. जानिए अमावस्या के दौरान विभिन्न शुभ फल पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
मलमास अमावस्या से संबंधित कार्य एवं लाभ
अगर आप अपने किसी खास काम की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो अधिक मास अमावस्या के दौरान पानी में दूध और केसर की कुछ बूंदें मिलाकर भगवान विष्णु को अर्पित करनी चाहिए यदि दक्षिणावर्ती शंख में डालकर इस उपाय को करते हैं तो यह और भी बेहतर होता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य कर्ज की किश्तों से परेशान है तो पुरूषोत्तम मास में पड़ने वाली अमावस्या के दिन स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए और तेल का दीपक भी जलाना चाहिए ऎसा करने से कर्ज की समस्या धीरे धीरे दूर होने लगती है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
जीवन में किसी भी तरह की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अमावस्या दौरान श्री विष्णु सहस्त्रनाम में दिए गए भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- यस्य स्मरण मात्रेण जन्मं जगत्बन्धम्. विमुच्यते नमस्तमै विष्णवे प्रभविष्णवे॥का जाप करना चाहिए.
अगर आप अपनी नौकरी से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रहे हैं या आपका प्रमोशन रुका हुआ है, तो अधिक मास अमावस्या को छोटी कन्याओं को घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करना चाहिए. उन्हें भोजन खिलाएं. भोजन में दूध और चावल से बनी खीर अवश्य होनी चाहिए. भोजन करने के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. अगर आपका मन किसी बात को लेकर उलझन में है तो अमावस्या के दौरान जब भी मौका मिले किसी धार्मिक स्थान पर जाएं. अगर आप बाहर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने में सक्षम नहीं हैं तो अपने घर के पास किसी विष्णु मंदिर में जाएं या घर पर ही भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए अपने जीवन की उलझनों से मुक्ति की प्रार्थना करनी चाहिए.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023