myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Malavya Yoga: Malavya Yoga is formed from Venus, know its importance in your horoscope.

Malavya Yoga : शुक्र से बनता है मालव्य योग जानें इसका आपकी कुंडली में महत्व

my jyotish expert Updated 01 Dec 2023 02:15 PM IST
Malavya Yoga
Malavya Yoga - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष अनुसार कई प्रकार के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण कुंडली तथा व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मालव्य यो बनता है तो यह शुभता प्रदान करने वाला होता है. इस योग के कारण विलासितापूर्ण जीवन जीने का सुख प्राप्त होता है. ज्योतिष में यह शुक्र ग्रह से बनने वाला योग है जिसके कारण जीवन में कई तरह की शुभता प्राप्त होती है. पंच महापुरुषों का वर्णन शास्त्रों में सुंदर रुप में मिलता है. मालव्य योग एक शुभ योग के अंतर्गत ही आता है. इसका संबंध शुक्र ग्रह से होता है. यह धन और भौतिक सुख देने वाला योग होता है. 

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण

शुक्र से निर्मित योग 
कुंडली में कई बार जो योग बनते हैं वह भाग्य को बदल देने वाले भोते हैं. शुक्र ग्रह शुभता का ग्रह है. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र शुभ अवस्था में केन्द्र स्थानों में कुंडली में होता है तो यह योग होता है. इस योग के कारण व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी है. ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली के पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में शुक्र अपनी स्वराशि या उच्च राशि मीन में स्थित हो तो मालव्य योग बनता है. मालव्य योग को पूर्ण राजयोग की सूची में शामिल किया गया है. यहां यह देखना जरूरी है कि शुक्र की डिग्री क्या है और कौन सा ग्रह उस पर दृष्टि डाल रहा है. वह उसी के अनुसार परिणाम प्रदान करने वाली होती है. यदि शुक्र इस शुभ योग में अच्छे रुप में विराजमान है तो व्यक्ति को इस योग का फल पूर्ण रुप से मिलेगा.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इन क्षेत्रों में सफलता मिलती है
इसके अलावा रंगमंच, मीडिया और फैशन से जुड़े कार्यों में इसके द्वारा बहुत ही ब्शुभ लाभ मिलते हैं. शुक्र के प्रभाव से विभिन्न चीजों के क्षेत्र में भी लोग अच्छा नाम कमाते हैं. साथ ही ये लोग आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. आइए जानते हैं कि कुंडली में यह योग कैसे बनता है और इस योग के बनने से व्यक्ति को क्या लाभ मिलता है. कुंडली में इस योग के बनने से व्यक्ति अभिनेता बन सकता है. इसके अलावा वह मीडिया, संगीतकार, फैशन डिजाइनर, ब्यूटीशियन के क्षेत्र में भी अच्छा नाम कमा सकता है. व्यापार की बात करें तो व्यक्ति कपड़े और विलासिता की वस्तुओं का व्यापार कर सकता है.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

इस योग के कारण आकर्षक व्यक्तित्व प्राप्त होता है. शुक्र के प्रभाव के कारण मालव्य योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति प्रतिभाशाली और आकर्षक होता है. 

 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X