myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   mahashivratri 2022 Do not forget to use these 3 things in the worship of Mahashivratri.

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि की पूजा में भूल कर भी न करें इन 3 चीज़ों का इस्तेमाल। 

Myjyotish Expert Updated 25 Feb 2022 06:36 PM IST
महाशिवरात्रि की पूजा में भूल कर भी न करें इन 3 चीज़ों का इस्तेमाल। 
महाशिवरात्रि की पूजा में भूल कर भी न करें इन 3 चीज़ों का इस्तेमाल।  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

महाशिवरात्रि की पूजा में भूल कर भी न करें इन 3 चीज़ों का इस्तेमाल। 


महादेव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा। हर माह दो पक्ष आते हैं परन्तु फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि अहम् एवं महत्वपूर्ण मानि जाती है। इस तिथि में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही हर्ष ओर उल्लास के साथ मनाया जाता है। भक्त महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रख्ते हैं एवं मंदिरों में जा कर शिवलिंग का जलाभिषेक भी करते हैं। कहा जाता है की महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती एवं भोले शंकर का विवाह संपन्न हुआ था। इसलिए महाशिवरात्रि के दिन भक्त अपने सुखी वैवाहित जीवन की भी कामना करते है।
 
वहीं कुछ लोग यह भी सोचते हैं की पूरी श्रद्धा ओर विधि विधान से पूजा करने के बाद भी उन्हें उसका फल क्यों नहीं मिलता। हम आपको बताना चाहते हैं की अक्सर लोग पूजा के दौरान कुछ ऐसी गलतियाँ करते हैं जिनसे उनकी पूजा सफल नहीं होती। शिवलिंग की पूजा करते समय हमेशा कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।  चलिए जानते हैं की पूजा में ऐसी कौन सी चीज़ें हैं जो बिलकुल नहीं करनी चाहिए। 

Mahashivratri Katha: महशिवरात्रि से जुड़ी एक अनसुनी पौराणिक कथा।

भगवान् शिव की पूजा करते समय निम्न दी गईं तीन चीज़ें कभी न करें और अगर आपने पहले कभी की हैं तो आगे से सावधानी रखें। 

अक्सर लोग शिव पूजा करते समय यह गलती करते दिखाई देते हैं।  कभी भी अपने घर के आंगन से तुलसी के पत्ते तोड़ कर शिवलिंग पर न अर्पित करें। याद रखें की तुलसी के पत्ते  शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहियें ऐसा करने से आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है साथ ही आपको आपकी पूजा का फल कभी प्राप्त नहीं होगा। 

अपने यह बात  बहुत बार गौर की होगी की कोई भी पूजा हो या हवन हो उसमे नारियल का प्रयोग सर्वोत्तम माना जाता है। नारियल का इस्तेमाल हर शुभ कार्य एवं पूजा पाठ में होता है। परन्तु शिवलिंग की पूजा करते समय नारियल का प्रयोग नहीं होता है।  यदि आप शिवलिंग पर नारियल अर्पित करते हैं तो यह बहुत गलत है। नारियल को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है ओर देवी लक्ष्मी भगवान् विष्णु की अर्धांगनी हैं तो उन्हें शिवलिंग को अर्पित नहीं किया जा सकता। इसलिए शिवलिंग पर भूल कर भी नारियल एवं नारियल का जल अर्पित न करें।  

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर इन मंत्रों के जाप से मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति। 

यदि अपने शिवपुराण पढ़ी है तो यह बात आपको पहले से ही मालूम होगी पर आप अगर उनमे से हैं जो शिवपुराण से वंचित हैं तो हम आपको बता दें की शिवपुराण के अनुसार भगवान् शिव को केतकी का फूल अर्पित करना वर्जित है।  वहीं शिवलिंग पर भी केतकी का फूल चढ़ाना निषेध  है।  

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X