Mahalaxmi Vrat 2023
- फोटो : my jyotish
एक ओर जहां गणेश पूजन का समय चल रहा वहीं दूसरी और देवी लक्ष्मी के पूजन का भी समय बना हुआ है. महालक्ष्मी व्रत के साथ ही देवी पूजन का समय एक लम्बे समय तक बना रहता है. इस दौरान भक्त सभी प्रकार के शुभ कर्मों को करते हुए देवी को प्रसन्न करते हैं. इन दिनों देवी लक्ष्मी निमित्त कुछ उपायों को कर लेना भी शुभस्थ होता है. लक्ष्मी जी का पूजन सुख शांति एवं धन को प्रदान करने वाला होता है. श्राद्ध पक्ष के दौरान महालक्ष्मी व्रत का पर्व अपने आप में विशेष हो जाता है.
इस व्रत में हाथी पर बैठी हुई देवी लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है. इस व्रत को करने से जीवन में सौभाग्य बना रहता है. शत्रुओं से रक्षा का कवच प्राप्त होता है. इन दिनों कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार हाथी पर विराजमान देवी लक्ष्मी अत्यंत शुभ फल प्रदान करती हैं. देवी के इस रूप को गजलक्ष्मी कहा जाता है. गज को धर्म में शुभता का प्रतिक माना गया है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को देवी लक्ष्मी के इस स्वरूप की पूजा करने की परंपरा है. इसे महालक्ष्मी व्रत कहा जाता है. इस बार यह तिथि
06 अक्टूबर को है. शास्त्रों के अनुसार अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होने की संभावना रहती है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
महालक्ष्मी व्रत उपाय एवं पूजा लाभ
महालक्ष्मी व्रत का समय देवी लक्ष्मी पूजन के साथ साथ पितरों के पूजन का भी होता है. यह समय शुद्ध एवं शुचिता को दर्शाता है. इन दिनों में प्रात:काल समय स्नान करने के बाद पितरों को नमस्कार करना चाहिए उसके बाद सूर्य उपासना के साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा आरंभ करनी चाहिए.
देवी लक्ष्मी की स्तूति के लिए श्री सूक्त का पाठ करना बहुत ही शुभ माना गया. माना जाता है कि देवराज इंद्र ने भी देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्री सूक्त का पाठ किया था. वेदों में भी इस का वर्णन प्राप्त होता है. लक्ष्मी पूजन में देवी को लाल रंग के पुष्प भी अवश्य भेंट करने चाहिए. ब्राह्मण को इस समय भोजन इत्यादि कराना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऎसा करने से अनुकूल फलों की प्राप्ति होती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
देवी को नियमित अर्पित करें केसर
महालक्ष्मी व्रत के दिन गाय के दूध में केसर मिलाकर मां लक्ष्मी का अर्पित करना बहुत शुभ होता है. वहीं केसर निर्मित भोग एवं केसर का तिलक करने से भक्त को ज्ञान समृद्धि की प्राप्ति होती है.