myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Maa Saraswati Mantra: Chant these mantras of Goddess Saraswati for success in education

Maa Saraswati Mantra:  शिक्षा में सफलता के लिए सरस्वती देवी के इन मंत्रों का करें जप

my jyotish expert Updated 30 Jun 2023 05:04 PM IST
Maa Saraswati Mantra:  शिक्षा में सफलता के लिए सरस्वती देवी के इन मंत्रों का करें जप
Maa Saraswati Mantra:  शिक्षा में सफलता के लिए सरस्वती देवी के इन मंत्रों का करें जप - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ाई के क्षेत्र में हर कोई आगे रहने की इच्छा रखता है. बच्चे हों या बढ़े अपने ज्ञान को प्रखर करने के लिए वह दिन रात मेहनत करते हैं. ऎसे में शिक्षा में सफलता के लिए आपके परिश्रम में शुभता का संकेत देवी सरस्वती के मंत्रों का जाप करने से भी बढ़ता है. ज्ञान की देवी सरस्वती का पूजन करने से व्यक्ति ज्ञान को पाता है इसलिए इस देवी सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है. शास्त्रोक्त मान्यता है कि देवी सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है और शिक्षा संबंधी कार्यों में सफलता मिलती है. मंदिर या घर में देवी सरस्वती की शास्त्रानुसार पूजा करने से भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

ऐसे करें सरस्वती पूजन
देवी सरस्वती को माँ शारदा के नाम से भी जाना जाता है. वसंत पंचमी के अवसर पर इनकी पूजा करने से विद्या और वाणी का वरदान मिलता है. देवी की पूजा के क्रम में सबसे पहले आचमन करें, इसके बाद शुद्धि करें और सरस्वती पूजा का संकल्प लेना चाहिए. 'यथोपालब्धापूजनसामग्रीभि: भगवत्य: सरस्वत्य: पूजनमहं करिष्ये' मंत्र का जाप करते हुए संकल्प का जल जमीन पर छोड़ें. अब पूजा कलश स्थापित करना चाहिए. देवी भगवती का आह्वान करते हुए वैदिक या पौराणिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए पूजा सामग्री देवी को समर्पित करें. सभी सामग्री 'श्रीं हीं सरस्वत्यै स्वाहा' मंत्र का जाप करते हुए देवी सरस्वती को समर्पित करें. पूजा के अंत में देवी सरस्वती की आरती करें. इस पूजा में कलम और पुस्तक की भी पूजा करनी चाहिए.

देवी के इन मंत्रों का जाप करें
देवी भागवत और ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार, भगवान श्रीमन्नारायण ने वाल्मिकी को सरस्वती का मंत्र बताया था. इसी मंत्र से वाल्मिकी को काव्य की शक्ति प्राप्त हुई. सरस्वती जी के मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

'श्री ह्वीं सरस्वत्यै स्वाहा' 
'ॐ ऐं ह्वीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै बुधजनन्यै स्वाहा' 


शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक 

इस मंत्र का जाप करने से बहुत ही अचूक लाभ शिक्षा में प्राप्त होते हैं. ता है कि इस मंत्र का चार लाख बार जाप करने से यह सिद्ध हो जाता है. इसके अलावा जो लोग विद्या के क्षेत्र में अटकाव को झेलते हैं उन्हें इन मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए. इन मंत्रों के द्वारा शिक्षा की प्राप्ति संभव होती है. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X