Ganesha Chaturthi 2023
- फोटो : my jyotish
गणपति पूजन का समय चल रहा है और इन दिनों में गणेश जी का पूजन भक्त कई तरह से करते हैं. भक्तों के द्वारा गणपति की स्थापना के साथ साथ उनके नाम जाप करने की क्रियाएं भी इस समय पर जारी रहती हैं. दश दिवसीय गणेश उत्सव के इन दिनों में नियमित रुप से गणेश जी का पूजन होता है उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं तथा अनेक प्रकार से उनका पूजन किया जाता है. हर भक्त चाहता है की गणेश भगवान उस प्र सदैव प्रसन्न रहें तथा प्रभु का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहे. गणेश उत्सव के साथ शुरू होने वाले इस पावन पर्व में भगवान के मंत्रों का जप अत्यंत शक्तिशाली होता है. इन दिनों रोज आप बप्पा को याद कर सकते हैं और उनके प्रिय मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
इन मंत्रों से करें बप्पा की अराधना
विघ्नहर्ता भगवान गणेश का महंतोत्सव गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ, गणेश उत्सव के दौरान भक्त गणपति की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. ऐसा माना जाता है कि बप्पा की पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां, दुख और परेशानियां खत्म हो जाती हैं. भगवान गणेश अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी झोली रिद्धि-सिद्धि से भर देते हैं. अगर आप इन दिनों में इन गणेश मंत्रों का जाप करते हैं तो प्रभु की कृपा सभी भक्तों को प्राप्त होती है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
" अमेयाय च हरम्ब परशुधारकाय ते.
मुषक वहानायैव विश्वेषाय नमो नमः॥"
" वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा"
" विग्नेश्वराय वरडाय सुप्रियाय लामबोडराय सकलाय जागद्धितायं.
गागनानाथ श्रुतियज्यविभुषिटाय गॉरिसुताय गणानाथ नमो नामस्ते॥
अमेयाय च हरम्ब परशुधारकाय ते"
" विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं.
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥"
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर करने वाले हैं. गणेश उत्सव भी भगवान गणेश को समर्पित है. भगवान गणेश का यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह जीवन में कई सकारात्मकताएं लाता है. घर में रखे छोटे गणेश से लेकर पंडाल में बड़ी मूर्ति तक गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना को लेकर हर कोई खुश है. बुद्धि, बुद्धि और बल के देवता गणेश जी को ऐसी स्थितियों में भी याद किया जाता है, जब हम संकट में होते हैं. ऐसे में भगवान गणेश की पूजा एवं मंत्रों के जाप से हम जीवन को खुशियों से भर सकते हैं.