myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Longest Day Of The Year: Know why June is the longest day of the year, even the shadow leaves

Longest Day Of The Year: जानिए जून में क्यों होता है साल का सबसे लम्बा दिन, परछाई भी छोड़ देती है साथ

my jyotish expert Updated 21 Jun 2023 11:16 AM IST
Longest Day Of The Year: जानिए जून में क्यों होता है साल का सबसे लम्बा दिन, परछाई भी छोड़ देती है सा
Longest Day Of The Year: जानिए जून में क्यों होता है साल का सबसे लम्बा दिन, परछाई भी छोड़ देती है सा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
जून साल का वह समय जब एक बेहद विशेष नजारा देखने को मिलता है, जिस पर वैज्ञानिक ज्योतिषी सभी की दृष्टि होती है. यह वह समय होता है जब साल का सबसे लंबा दिन दिखाई देता है. इस समय को जून माह के मध्य बाद में ही देखा जाता है.

इस दिन से ही समय की अवधि घटने लगती है और दिन रात की स्थिति में अंतर दिखाई देने लगता है. यह बदलाव मौसम पर भी अपना असर डालने वाला होता है. इस समय को साल के सबसे लम्बे दिन के रुप में जाना जाता है ओर रात का समय सबसे छोटा कहा जाता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

आइये जानते हैं इस खगोलिय घटना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें 

जून माह बदलाव का समय  
जून माह के 21 तारिख के करीब का समय सबसे लम्बे दिन के रुप में जाना जाता है. इस वर्ष जून माह में आने वाला वो एक दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी होती है. साल का सबसे लंबा दिन इसी जून माह के समय पर होता है.

सामान्य दिनों में 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होती है. वहीं 21 दिसंबर के बाद रात छोटी होने लगती है और दिन बड़े होने लगते हैं. जबकि 21 जून को दिन सबसे लंबा होता है. इस दिन 12 घंटे की जगह 14 घंटे का दिन होता है. इस समय को खगोलिय दृष्टिकोण से काफी विशेष भी माना गया है. 

क्यों इस दिन परछाई भी साथ छोड़ जाती है.
इस दिन को परछाई के साथ छोड़ने की कहावत से भी जोड़ा जाता है. इसके पीछे की गणना बेहद विशेष होती है. हम सभी जानते हैं कि साल में 365 दिन होते हैं, किंतु इन सभी दिनों में चार दिनों को छोड़कर बाकी सभी दिन सामान्य होते हैं.

इन चार दिनों में 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर शामिल हैं.  21 जून का समय दिन सबसे लंबा होने के लिए जाना जाता है.  खास बात यह है कि इस दिन दोपहर में एक समय ऐसा आता है जब परछाई भी इंसानों और अन्य जीवों का साथ छोड़ देती है. इस वजह से 21 जून सबसे लंबा दिन है. 

बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य

21 जून के बाद घटने लगती है दिन की लंबाई पृथ्वी की परिक्रमा के कारण 21 जून के बाद दिन की लंबाई बराबर हो जाती है. इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने लगती है और दिन छोटा होने लगता है.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X