Lal Kitab Upay
- फोटो : my jyotish
लाल किताब की विद्या एक ऎसी शुभ विद्या है जिसके चलते हम कई तरह के शुभ फलों को पाने में सक्षम होते हैं. इसके द्वारा उपायों को करने से जीवन की समस्याओं एवं परेशानियों से निजात पाने में भी बहुत सहायता मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब एक ऎसी विद्या है जिसका काफी महत्व माना गया है. इसके द्वारा जीवन को बेहतर बनाने एवं खुशहाल बनाने में मदद मिलती है. लाल किताब कई तरह की समस्याओं को दूर करने में सहायक है. इसका असर हर ओर देखने को मिल सकता है. जीवन में रिश्ते हों या परिवार का सुख या विद्या या कोई भी पक्ष हर किसी पर लाल किताब का प्रभाव काफी बेहतर माना गया है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
लाल किताब एक अलौकिक पुस्तक है जो जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक बनती है. इसमें ऐसे कई उपाय दिए गए हैं जो जल्द से जल्द लाभ देने वाले होते हैं. इन उपायों को अपनाकर सभी अपने जीवन में मौजूद कष्ट या समस्याओं को दूर करने में सफल हो सकते हैं. अपनी छोटी बड़ि हर समस्या का हल इस में हमें मिल सकता है. यदि जीवन में विवाह एवं प्रेम से जुड़ी परेशानियां चल रही हैं इसके अलावा पति-पत्नी के संबंध अच्छे नहीं हैं तो लाल किताब में कई अच्छे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपनी चिंताओं से छुटकारा पा सकता है. ग्रहों की पीड़ा को दूर करने में भी यह काफी अच्छे एवं कारगर सिद्ध होते हैं.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
आइये जानते हैं लाल किताब के उपाय जो हमें देंगे तुरंत लाभ
लाल किताब में हर ग्रह का प्रभाव होता है. ग्रह जिस भाव का स्वामी होता है उस भाव का फल देता है. अगर विवाह भाव का स्वामी ग्रह खरब हो तो उसके कारण सुख नहीं मिल पाता है. ऎसे में विवाह स्वामी ग्रह पीड़ा को दूर करने के लिए लाल किताब में कई तरह के समाधान हमें मिल सकते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
लाल किताब के अनुसार यदि सातवें भाव के स्वामी को शुभ करना हो तो इसके लिए इस भाव का जो स्वामी है उसका उपाय जरुर किया जाए. बुध हो तो किन्नरों के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए. चंद्रमा हो तो जल को नष्ट करने से रोकना बेहद जरुरी होता है. दूध का दान करना शुभ प्रभाव दिखाता है. ऎसा करने से विवाह का सुख बनता है. जीवन साथी से मिलने वाली वाली सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं.