myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Lal Kitab Upay: Lal Kitab remedies are helpful to make children first in education

Lal Kitab Upay: बच्चों को शिक्षा में प्रथम बनाने के लिए लाल किताब के उपाय होते हैं सहायक

my jyotish expert Updated 31 Aug 2023 12:08 PM IST
Lal Kitab Upay: बच्चों को शिक्षा में प्रथम बनाने के लिए लाल किताब के उपाय होते हैं सहायक
Lal Kitab Upay: बच्चों को शिक्षा में प्रथम बनाने के लिए लाल किताब के उपाय होते हैं सहायक - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष अनुसार लाल किताब एक बहुत ही कारगर पद्धति रही है. लाल किताब में मौजूद उपायों को करके हम कई तरह के शुभ परिणाम जरूर प्राप्त कर सकते हैं. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके जीवन में परेशानियां न हों. ऎसे में यदि लाल किताब को जीवन में शामिल कर लिया जाए तो वह बहुत उपयोगी होता है. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहते हैं. ऎसे में आज ज्योतिष शास्त्र में हम आपको लाल किताब के ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने बच्चों को पढ़ाई में होशियार बना सकते हैं. आइए जानते हैं की ज्योतिष अनुसार लाल किताब के उपाय कैसे बनते हैं हमारे लिए सहायक.

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

लाल किताब अनुसार शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्ति का उपाय 
 लाल किताब के अनुसार जब भी आप बच्चे को पढ़ने के लिए बैठाएं तो उसका मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. ऎसा करना उनके अंकों में वृद्धि देने वाला होता है. बच्चे की स्टडी टेबल पूर्व दिशा में होनी भी अच्छी होती है. अगर आप ये उपाय करेंगे तो आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा. साथ ही उनके नंबर भी अच्छे आते हैं इसके साथ ही बच्चे का मन विचार भी शुद्ध होते हैं

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

बच्चों की स्टडी टेबल का स्थान 
बच्चे के अध्ययन कक्ष में जहां वह पढ़ रहे होते हैं वहां मौजूद टेबल को बेहतर रुप से यूज कर पाना अच्छा होता है. अगर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो इसके लिए बच्चों के कमरे की उत्तर-पूर्व की दीवार या टेबल पर चीनी बच्चों की युगल तस्वीरें लगाना शुभ होता है. ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं और साथ ही बच्चे को करियर में सफलता मिलती है. ऐसा करने से बच्चा जीवन में सफल हो सकता है

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने के लिए मंत्र का जाप  
लाल किताब के अनुसार बच्चे की एकाग्रता बढ़ाने के लिए एक उपाय सबसे अच्छा काम करता है. जब भी आप बच्चे को पढ़ने के लिए बैठाएं. उससे पहले उन्हें गायत्री मंत्र का जाप कराएं. इस उपाय को करने से आप खुद ही फर्क महसूस करेंगे. इससे उसका पढ़ाई में मन लगेगा. इन मंत्रों का उपयोग लाल किताब अनुसार बहुत कारगर रहा है. शिक्षा के ग्रह के रुप में गुरु मंत्र का जाप भी बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने में सहायक बनता है. 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X