myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   lal kitab remedies for happiness and peace in life

जानिए कुछ ऐसे 30 टोटके और उपाय जिसे अपनाने से आपको मिल सकती है जीवन में सुख और शांति

my jyotish expert Updated 28 Jul 2021 09:59 AM IST
लाल किताब
लाल किताब - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
Lal Kitab Remedies For Happiness - लाल किताब एक ऐसा किताब है जिसमें बहुत ही स्थानीय संस्कृति के अनुभवों पर आधारित ऐसे टोटके और उपाय बताए गए हैं जिसे अपनाने से आपकी जिंदगी में सुख शांति और हमेशा बनी रहेगी इसमें वास्तु शास्त्र से भी लेकर विज्ञान की बातें बताई गई है तो क्या आप भी जानना चाहते हैं ऐसे 30 उपाय जिसे अगर आप अपना ले तो आप हर परेशानियों से दूर रहेंगे और तो और आपको सुख और शांति भी प्राप्त होगी आपको किसी भी संकट का सामना करना नहीं पड़ेगा.. लाल किताब बाकी सारे ज्योतिष किताबों से अलग है. अगर हम बात करें इसकी विशेषता की तो लाल किताब दुष्प्रभावों से बचने के लिए जो हम टोटके या कोई उपाय अपनाते हैं उसका सहारा देती है. वैसे तो लाल किताब में बहुत से टोटके है पर इस चीज का ध्यान रखना पड़ता है कि कौन सा टोटका किस समय  अपनाया जा सकता है. जब आपके पास लाल किताब है वह आप महंगे हवन और यज्ञ में क्यों जाना चाहेंगे, लाल किताब की आपके सारे कष्ट दूर कर सकता है सिर्फ कुछ सरल उपाय  के साथ पर यह उपाय कुछ तंत्र और मंत्र से बहुत अलग है तो चलिए आगे जानते हैं ऐसे कौन से टोटके हैं जिन्हें अपनाने से जिंदगी सरल हो जाती है।

लाल किताब के उपाय (Lal Kitab Remedies Upay)-


1. पहला तो यह अपनी कुंडली कि अच्छे से जांच करके कोई भी एक अच्छा समय ढूंढ के बुधवार के दिन अपना लाख दुआएं या गुरु को दान जरूर करें गुरुवार के दिन।

2. और दूसरा यह है कि सूरमा लगाएं ऐसा कहा जाता है कि घर में काला या सफेद खड़ा सूरमार रखने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उसके साथ-साथ यह भी कहा गया है कि अगर 5 ग्राम सूरमा डली गाड़ेंगे तो वह भी लाभ देगा।

3. हमेशा घर में जो तिजोरी हो या अलमारी हो जिसमें ढँककल् लगी हो उसमें पानी भर कर रखें और इस चीज का जरूर ध्यान दें अगर मैं पानी खत्म हो जाए तो उसे फिर से भरने का प्रयास करें।

4. 150 ग्राम चांदी का हाथी घर में जरूर रखना चाहिए।

5. पत्थर की छोटी सी घटी घर पर हमेशा रखें।

6. शहद को भरकर किसी भी मिट्टी के बर्तन में उसे बंद करके किसी भी अच्छी जगह पर रख दें।.

7. घर की तिजोरी पर चांदी का एक चौकोर सा टुकड़ा हमेशा रखें।

8. अपने घर पर हमेशा देशी घी रखें और थोड़ी थोड़ी देर बाद खाते रहे।

9. रोज़ किसी भी कुत्ते को रोटी खिलाये।

10. किसी गरीब को या मंदिर मे जाकर सफ़ेद या काला कंबल दान करे।

11. चिंटी या कोई पक्षी या कुत्ता हो उनको अन्न दान करे।

12. 11 शनिवार को छाया दान ज़रूर करे और उस समय कोई भी ऐसा बात ना करें जैसे शराब पीना या किसी को तंग करना।

13. 21 बार नारियल को अपने और अपने परिवार के सिर से घुमाकर उसको जला दे।

14. और 21 बार छह नारियल को लेकर फिर से फिर से वार कर कर उसे पानी में बहा देनाचाहिए।

15. 43 दिन तक घर में ताम्बे के लोटे मे पानी भरकर अपने सिरहाने मे रखकर सोये. सुबह उठते ही उसे ढोल दे।

16. किसी भी मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र दान करे।

17. जब भी कभी शमशान से वापस लौट रहे होंगे तो चलते हुए कुछ सिक्के पीछे फेकते हुए आये और जैसे ही घर आए उसी समय स्नान कर ले।

18. किसी भी सफाई कर्मी को अगर आप जानते हैं तो उसे सिक्का दान करें।

19. कोई भी तांबे का ग्रुप का लें और उसमें छेद करके किसी ने लाल या सफेद धागा उस में बांधकर अपने गले में पहन ले।

20. बताशे या शहद या सिंदूर बहते हुए पानी में बहा दें।

21. 21 शुक्रवार को कन्याओं को भोजन जरूर करवाएं चाहे वह नवरात्रि हो या बुधवार का दिन कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद जरूर बांटना चाहिए।

22. हमेशा इस बात का ध्यान रखें जब भी आप सोने जाए तो अपना सिर पूर्व की ओर ही रखें।

23. लकड़ी के पाट पर बैठकर 100 ग्राम दही पानी में मिलाकर उससे स्नान कर ले।

24. 43 दिन यहां हमेशा जब भी आप तिलक लगाएं तो ध्यान रखना वह तिलक चंदन का हो।

25. हमेशा सुगंधित वातावरण रखें जिसके लिए कपूर सुबह शाम तो जरूर जलाए रखें।

26. प्रतिदिन वृक्ष को जल अर्पण करें।

27. चांदी या तांबे के गिलास का प्रयोग करें जब भी पानी पीना हो।

28. हर रिश्ते का सम्मान करें।

29. रोज हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा पढ़े अगर आप रोज नहीं जा सकते तो मंगलवार गुरुवार और शनिवार को तो जरूर जाएं।

30. जो भी काम कर रहे हैं उसे वास्तु के अनुसार ही करें क्योंकि वास्तु दोष हटाना बहुत जरूरी है वास्तु दोष को हटाने के लिए कपूर जलाना चाहिए।

यह भी पढें-
जानें कौन सी है वो तीन राशियां जिनपर सदैव रहती है महादेव की कृपा
राशिनुसार जानें कैसा होना चाहिए आपके घर का वास्तु ?
देखिए अपनी जन्म कुण्डली जो दिखाएगी भाग्योदय का रास्ता, यहाँ क्लिक करें

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X