myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Lal Kitab Mercury Remedy: Special remedy to awaken Mercury in Lal Kitab

Lal kitab Mercury Remedy: लाल किताब में बुध को जागृत करने के विशेष उपाय

Raj Raniराज रानी Updated 27 May 2024 03:44 PM IST
Lal kitab Mercury Remedy : लाल किताब में बुध  का उपाय
Lal kitab Mercury Remedy : लाल किताब में बुध का उपाय - फोटो : myjyotish

खास बातें

Mercury Planet: बुध ग्रह को संचार का सबसे विशेष ग्रह माना गया है. बुध अगर कमजोर हो तो इन चीजों पर असर दिखाई देता है. बुध का प्रभाव कई मायनों में जीवन में बौद्धिक स्थिति का असर होता है.
विज्ञापन
विज्ञापन
Lal Kitab Effect: लाल किताब के प्रभाव में जब बुध ग्रह के लिए देखा जाता है, तो लाल किताब बुध की स्थिति कई मायनों में अपना असर देने वाली होती है. लाल किताब में बुध की स्थिति यदि कमजोर हो तो बुद्धि और वाणी सबसे अधिक असर देखने को मिलता है. बुध की जोर स्थिति के निराकरण के अचूक उपाय लाल किताब में बताए गए हैं बुध को जागृत करने का विशेष उपाय जिनके द्वारा बुध ग्रह को शुभ कर पाना संभव है. 

बुध ग्रह (Mercury Planet) को संचार का सबसे विशेष ग्रह माना गया है. बुध अगर अगर कमजोर हो तो इन चीजों पर असर दिखाई देता है. बुध का प्रभाव कई मायनों में जीवन में बौद्धिक स्थिति का असर होता है इसलिए लाल किताब में बुध को मजबूत बनाने के कई तरह के उपाय बताए गए हैं आइये जान लेते हैं लाल किताब अनुसार बुध के उपाय कैसे होते हैं कारगर. 
 

लाल किताब में बुध का प्रभाव 

 
लाल किताब के अनुसार बुध शांति के उपाय बहुत ही असरदायक होते हैं. लाल किताब अनुसार बुध का प्रभाव परिवार में बहन, बुआ एवं अन्य स्त्री पक्ष पर असर डालता है. इसके अलावा त्वचा, गले, वाणी, बोलचाल की कुशलता, बुद्धि, कारोबार इत्यादि पर बुध अपना असर डालने वाला होता है. यदि बुध पीड़ा में हो, तो इन चीजों को खराब कर देने वाला होता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब के उपायों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. लाल किताब में बताए गए उपाय जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी और सरल होते हैं.
 

लाल किताब में बुध को शुभ करने के उपाय 

 
  • ज्योतिष में लाल किताब के उपायों के अनुसार जिन लोगों का बुध कमजोर है, उनके लिए बुध से संबंधित वस्तुओं का उपयोग दान करना एवं उनसे स्नान इत्यादि करना शुभ होता है. बुध की वस्तुओं में हरी घास को गाय को खिलाना अच्छा होता है. इसी के साथ धर्म स्थान में हरी दाल को दान करना बहुत ही विशेष माना गया है. 
  • बुध की शुभता को पाने के लिए रुद्राक्ष धारण करना भी बहुत विशेष माना गया है. बुध ग्रह के लिए चार मुखी एवं पांच मुखी रुद्राख अच्छा होता है. 
  • बुध को शुभ बनाने के लिए नान को छिदवाना, कान में छेद करवाना भी शुभता प्रदान करने वाला होता है. बुध का प्रभाव इन चीजों से सकारात्मक रुप से अपना असर देने वाला होता है. 
  • इसके साथ ही कमजोर बुध वाले लोगों को शराब, तामसिक चीजों, खान्पान में तामसिकता इत्यादि से परहेज करना चाहिए. जिन लोगों का बुध कमजोर है उनके लिए लाल किताब अनुसार रात में अपने पास पानी रखना चाहिए और उस पानी को सुबह के समय किसी पेड़ पर चढ़ा देना चाहिए. 
  • लाल किताब अनुसार बुध नीच राशि में है और बहुत बुरा प्रभाव दे रहा है तो आपको इस दिन हरे रंग के कपड़े दान करने चाहिए. इसी के साथ बुध की शुभता के लिए बुधवार के दिन कन्याओं को मीठी वस्तुओं को जरुर देना चाहिए. भगवान गणपति को हरी घास चढ़ानी चाहिए.
  • लाल किताब के अनुसार कमजोर बुध वाले लोगों को भेड़, बकरी और तोता जैसे पशु पक्षियों को नहीं चाहिए इनकी सेवा करना शुभ है लेकिन इसे पालना अनुकूल नहीं माना जाता है. बुध को शुभ प्रभाव करने के लिए सलाह दी जाती है की गाय को हरा चारा खिलाया जाए. रात में मूंग की दाल भिगोकर सुबह जानवरों को खिलानी चाहिए. इसके साथ ही चावल या दूध का दान किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर करना चाहिए. नियमित रूप से पशु पक्षियों को खाना खिलाना चाहिए. लाल किताब अनुसार किए गए उपाय सकारात्मक रुप से अपना असर डाल देने वाला है. 
 ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X