Lal Kitab for luck: शुक्रवार के दिन आजमाएं लाल किताब के ये सिद्ध टोटके, घर और कार्यस्थल पर होगी धनवर
- फोटो : google
लाल किताब को एक बेहद कारगर उपायों की दुनिया के रुप में जाना जाता है. यह अपने आप में कई रहस्य भी समाए हुए है. एक रहस्यमयी और चमत्कारी किताब के रुप में लाल किताब काफी हेल्प करती है. लाल कुताब में कुछ विशेष उपाय दिए गए हैं, जिनके प्रयोग से जीवन में आने वाले संकटों को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही कई तरह के सुख मिल सकते हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी को आसान बनाने में इन उपायों का बहुत लाभ मिल सकता है.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी और शुक्र देव को समर्पित है. शुक्रवार के दिन लाल किताब के उपायों को आजमाने से कई तरह के शुभ लाभ प्राप्त होते हैं. देवी लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी कहा गया है, और शुक्र को भौतिक सुख-सुविधाओं का स्वामी कहा गया है. अगर इन दोनों की कृपा बनी रहे तो जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती. ऎसे में लाल किताब अनुसार यदि उपायों को ध्यान में रखा जाए तो कई तरह के लाभ हम प्राप्त कर सकते हैं.
शुक्रवार के दिन लाल किताब उपाय दिलाते हैं सफलता का सुख
लाल किताब द्वारा कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी दूर हो सकते हैं. ऎसे में यदि हर दिन के अनुसार दिए गए उपायों की ओर ध्यान दिया जाए तो इसके द्वारा कई शुभ फल भी हमें मिल सकते हैं. लाल किताब के सिद्ध टोटके इतने आसान हैं कि कोई भी इन्हें आसानी से पूरा करके अपना कल्याण कर सकता है. आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन किए जाने वाले लाल किताब के इन उपायों के बारे में.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
लाल किताब में कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत करने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कहा गया है की इस दिन कन्याओं को खीर का सेवन जरुर कराना चाहिए. ऎसा करने से किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं और घर और कार्यस्थल पर धन की वर्षा होती है.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
लाल किताब के इस उपाय से दूर होती है आर्थिक समस्या. अगर आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं और धन प्राप्ति का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है तो 21 शुक्रवार तक महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए ऎसा करने से धीरे धीरे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में बदलाव आता है और उसे सुखों की प्राप्ति होती है.