myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know the secret of the hearts of women of all zodiac signs on this Woman's Day

Women's Day 2022: इस वुमन डे पर जानें सभी राशियों की महिलाओं के दिल का राज 

Myjyotish Expert Updated 07 Mar 2022 12:44 PM IST
इस वुमन डे पर जानें सभी राशियों की महिलाओं के दिल का राज 
इस वुमन डे पर जानें सभी राशियों की महिलाओं के दिल का राज  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

इस वुमन डे पर जानें सभी राशियों की महिलाओं के दिल का राज 


हर महिला का एक अलग व्यक्तिव है और राशि का एक अलग व्यक्तित्व है ऎसे में हर राशि की महिला में कुछ खास होता है. उनकी अनुभूति और क्षमताओं को राशि से भी बहुत हेल्प मिलती है. कहा जाता है कि महिलाओं को समझना इतना आसान नहीं होता लेकिन वैदिक ज्योतिषीय दृष्टिकोणों के आधार पर उनकी राशियों के अनुसार उन्हें जानना थोड़ा आसान हो सकता है. हर किसी की अपनी खूबियां और खामियां होती हैं. जिस तरह ज्योतिष हमें बताता है कि प्रत्येक राशि के साथ कौन से सकारात्मक लक्षण जुड़े हुए हैं, यह हमें हमारे व्यक्तित्व के नकारात्मक हिस्सों के बारे में भी बताता है. निश्चित रूप से, कर्क राशि वाले दोस्तों का बहुत साथ निभाते हैं  लेकिन वे बहुत अधिक संवेदनशील भी हो सकते हैं और मकर राशि वाले बॉस हो सकते हैं ऎसे ही सभी राशियों का अपना प्रभाव होता है.

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

यहां ज्योतिष शास्त्र पर आधारित महिलाओं के सकारात्मक और नकारात्मक लक्षणों के बारे में विवरण दिया गया है आईये जानते है कुछ दिलचस्प पहलूओं को संक्षेप में :- 

मेष राशि 
मेष राशि की महिला के पास सभी स्थितियों और अपने आसपास के लोगों को संभालने की क्षमता होती है. वे चीजों को अपने नियंत्रण में भी आसानी से ले सकती हैं. उत्साह और जोश से भरपूर होती हैं. 

वृष राशि
वृष राशि की महिलाएं न्याय के लिए खड़ी होती हैं, वे अपने अधिकारों के लिए लड़ती है. ये लोगों के साथ बेहद डिप्लोमेटिक तरीके से डील करना जानती हैं. आकर्षण भी अनुठा होता है. 

मिथुन राशि
मिथुन राशि की महिलाएं जिज्ञासु, हंसमुख मस्त्मौला हो सकती हैं लेकिन कई बार कुछ बातों में ईर्ष्यालु भी हो सकती हैं. वे मदद लेने से नहीं कतराती हैं लेकिन जब दूसरों की मदद करने की बात आती है तो वे हमेशा उनकी भी मदद के लिए आगे रहती हैं. 

कर्क राशि 
कर्क राशि वाली महिलाएं भावनात्मक हो सकती हैं. दिखावा नही आत्मिक प्रेम को पसंद करती हैं. बहुत गणनात्मक हो सकती हैं और अक्सर लोगों के साथ मिलजुल कर चलना पसंद करती हैं लेकिन दूर रखना भी अच्छे से जती है. उस व्यक्ति की ओर पहल करन अपसंद करती हैं जो उन्हें लगता है कि भविष्य में किसी समय कुछ सहायक तथा आत्मिक होगा. 

सिंह राशि
सिंह राशि की महिलाएं बहुत ही भावुक स्वभाव की होती हैं. ऊपरी तौर पर स्वयं की भावनाओं को आसानी से न दिखाना चाहें किंतु भीतरी तौर पर ऎसा ही होता है इस विशेषता के कारण, वे कभी-कभी भावनात्मक रूप से खुद को बंधन में फंसा हुआ भी महसूस कर सकती हैं. अक्सर आसानी से तनावग्रस्त हो सकती हैं लेकिन उस तनाव से डील करना भी जानती हैं.

कन्या राशि
कन्या राशि की महिलाएं भविष्य में अच्छे लाभ के लिए अपने पैसे का निवेश करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखना पसंद करती हैं. वे बहुत पैसे वाली हो सकती हैं. मन में बहुत कुछ समाए होती हैं तथा सामान्यत: आकर्षक व्यक्तित्व की स्वामी होती हैं. 

देखिए अपनी कुंडली मुफ़्त में अभी, क्लिक करें यहाँ

तुला राशि
तुला राशि की महिलाओं में अपने पेशेवर और निजी जीवन के बीच एक अच्छा संतुलन बनाए रखने की प्रवृत्ति होती है. वे दोनों में समान रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने में सफल हो सकती हैं. रोमांस और उत्साह से भरपूर रहन आच्छा लग सकता है. कल्पनाओं का बड़ा संसार भी होता है. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि की महिलाएं दुनिया की बातों से आसानी से प्रभावित हो सकती हैं लेकिन मजबूत व्यक्तित्व को पाती हैं. इनके समक्ष आसानी से को टिक नहीं पाता है. विशेष रूप से जब पैसे के मामलों की बात आती है तो अच्छे से कार्य करती हैं. संवेदनशील होती हैं और रहस्य से भरपूर. 

धनु राशि
धनु राशि की महिलाएं अपना ध्यान अपने जीवन जीने पर रखना पसंद करती हैं. वे जानती हैं कि पिछले सभी मुद्दों को कैसे समाप्त किया जाए और नए सिरे से शुरुआत की जाए. वे हमेशा चलते रहना पसंद करती हैं. 

मकर राशि
मकर राशि की महिलाएं ऐसी होती हैं जो चीजों को करने की कोशिश करने के लिए अपने बल या प्रभाव का इस्तेमाल कर सकती हैं. यहां तक कि जब उन्हें दो विरोधियों को एक साथ बांधना पड़ता है, तो वे यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी बल का सहारा ले सकती हैं और वही करना पसंद करती हैं हैं जो उन्होंने निर्धारित किया है. 

होलिका दहन मुहूर्त जानिए भद्र तीर्थ के अनुसार शुभ मुहूर्त

कुंभ राशि 
कुंभ राशि की महिलाएं बहुत मेहनती होती हैं और अपने निजी और पेशेवर जीवन में बहुत कुछ हासिल करने में सक्षम होती हैं. वे दोनों के बीच संतुलन बनाकर ऐसा करने में सक्षम हैं. स्वच्छंद उन्मुक्त विचारों के साथ आगे बढ़ना पसंद होता है.

मीन राशि 
मीन राशि की महिलाएं भावनात्मक तथा कोमल हृदय की स्वामी होती हैं. आमतौर पर अपने आसपास के लोगों की वजह से परेशान हो जाती हैं. अक्सर दूसरों के लिए लड़ने या विवाद में पड़ने के लिए तैयार रह सकती हैं. प्रेम और उत्साह के साथ सभी के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा भी होती है.


अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X