myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   know the people who are always happy in their life

Chanakya niti: जानिए ऐसे कौन से लोग हैं जिनके जीवन हमेशा खुशहाल ही रहती है और कभी भी फल की कमी महसूस नहीं होती

my jyotish expert Updated 02 Aug 2021 05:38 PM IST
चाणक्य नीति
चाणक्य नीति - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
चाणक्य नीति एक पुस्तक है जिसमें आचार्य चाणक्य ने अपने कुछ विचार लिखे हुए हैं अर्थात अपने कुछ विचार सबके सामने प्रकट करने की कोशिश करी है और ऐसा कहा गया है कि इन्होंने उस पुस्तक में जो भी लिखा हुआ है या जो भी दर्शाया है वह बात आज तक मानी जाती है और सच्ची साबित होती है आचार्य चाणक्य ने उस पुस्तक में एक इंसान को अपने जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं क्या यह चीज करने से उनको लाभ होगा या क्या वह कुछ गलत कर रहे हैं यह सब उन्होंने उस पुस्तक में बताया है. चाणक्य जी ने उस पुस्तक में हर तरह का ज्ञान दीया है चाहे वह हमारे जीवन से संबंधित हो या हमारे कारोबार से. चाणक्य जी ने उस पुस्तक में ऐसे चार गुणों के बारे में बताया है  जो अगर एक व्यक्ति के अंदर हुआ तो उसको अपने जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं हो सकती और तो और वह हर परेशानियों से दूर रहेगा धन से संबंधित कोई भी परेशानी उसका सामना नहीं कर सकती. चलिए आगे देखते हैं ऐसे कौन से गुण है जो एक इंसान में होने चाहिए।

उन्होंने उस पुस्तक में यह कहा है कि अगर कोई इंसान अपने काम को लेकर बहुत ही मेहनत करता है और साथ साथ इमानदारी से भी वह काम करता है तो उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है किंतु उसको कभी भी धन की कमी नहीं हो सकती यह तो हम सभी जानते हैं कि अगर हमारे ऊपर मां लक्ष्मी जी की कृपा हो तो हमें कभी भी धन की कमी नहीं हो सकती और यह जातक अगर सच्चे मन से मेहनत करने दो इनकी जिंदगी में बहुत सक्षम हासिल हो सकता है और तो और यह अपनी मेहनत से धन प्राप्त करते हैं।

हर संकट होगा समाप्त, सावन प्रदोष पर कराएँ विशेष नवग्रह पूजा - फ्री, अभी रजिस्टर करें 

चाणक्य नीति में यह भी कहा है कि अगर कोई इंसान इस संसार में बहुत सच्चे मन से ईश्वर की प्रार्थना करता है और उन्हें मानता है उसे किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता और परेशानियों से और भी ही रहता है साथ ही साथ उन्हें यह भी पता होता है कि अगर मैं कोई बुरा काम करें तो उसका भी भुगतान उन्हें खुद ही करना पड़ेगा तो इसीलिए यह कुछ भी गलत या पाप करने से पहले सोचते हैं और ऐसे कर्मों से दूर रहते हैं और तो और यह लोग अपने आस-पास मान और सम्मान पाते हैं अच्छे काम करके इनका समाज में बहुत अच्छा नाम बनता है और इनको सभी लोग खूब पसंद करते हैं यह कहीं भी दुश्मन नहीं बनाते।

चाणक्य जी ने यह भी बताया है कि जो लोग दूसरों के कामों में  सहायक नहीं होते और उनका काम बिगड़ते हैं या अपने काम से मतलब नहीं रखते अपने काम से ज्यादा दूसरों के काम पर ध्यान देते हैं और बेवजह उलझने पैदा करते हैं मैं कभी अपनी जिंदगी में खुशाली नहीं हासिल कर पाते बल्कि जो लोग सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं और अपने काम पर मेहनत करके जीत हासिल करते हैं मैं अपनी जिंदगी अच्छे से गुजारते हैं और उनकी यही अच्छी आदत उनको किसी भी संकट में नहीं आने देती और हमेशा हर समस्याओं से उन्हें दूर करती है।

जो लोग हर परिस्थिति को शांति पूर्वक संभाल लेते हैं और आगे की ना सोच कर वर्तमान में जीना पसंद करते हैं और तो और मैं अपनी आज को सोच कर ही रहते हैं उनकी जिंदगी खुद ब खुद सुरक्षित हो जाती है क्योंकि वह हमेशा खुश रहते हैं और भविष्य के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।

यह भी पढ़े-
आर्थिक परेशानियों से है दुखी तो आज ही अपनाएं लाल किताब के ये ख़ास उपाय
दिलचस्प जानकारी: घर में रखे चांदी का मोर, चमक उठेगी आपकी किस्मत
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X