myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Know how your kitchen and its direction should be according to Vastu

Vastu for Kitchen: जानें, वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका किचन का आंतरिक स्वरूप

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 02 Jun 2024 06:03 PM IST
वास्तु के अनुसार आपका किचन होना चाहिए ऐसा
वास्तु के अनुसार आपका किचन होना चाहिए ऐसा - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Vastu for Kitchen: वास्तु कहता है कि आपके घर के मुख्य द्वार के समीप किचन नहीं होना चाहिए। इसी के साथ किचन को लेकर वास्तु कई अन्य बातें भी कहता है। तो आइए जानते हैं किचन को लेकर वास्तु क्या कहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vastu for Kitchen: जिस स्थान में हम रहते हैं, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जहां पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, वहीं पर व्यक्ति का जीवन सुखमयी बीतता है। लेकिन यदि हमारा घर या निवास स्थान सही दिशा में नहीं बनाया गया हो या फिर वास्तु के हिसाब से निर्मित ना हो, तो भी व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता जन्म लेती है। इसी विषय में आज हम अपने घर के सबसे महत्वपूर्ण स्थान, किचन के विषय में जानेंगे, कि किचन के लिए सही दिशा कौन सी होती है और किचन का आंतरिक स्वरूप कैसा होना चाहिए। 
 

किस दिशा में होना चाहिए किचन


वास्तु के अनुसार आपके घर का किचन आग्नेय दिशा या फिर पूर्व दिशा में ही होना चाहिए।  क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा अग्नि तत्व एवं पूर्व दिशा काष्ठ दिशा है। काष्ठ का उपयोग अग्नि को प्रज्वलित करने का किया जाता है। इसके साथ ही कभी भी अपने घर के मुख्य द्वार के पास किचन नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि यदि मुख्य  द्वार के पास किचन हो तो घर से समृद्धि चली जाती है। इसके अलावा, आपको अपने किचन में गैस चूल्हे को इस प्रकार से नहीं रखना चाहिए कि मुख्य द्वार की तरफ आपकी पीठ हो। इस बात का ध्यान रखें कि जब भी खाना बनाएं तो गैस चूल्हा हमेशा साफ रखें, क्योंकि गैस का सीधा संबंध आपकी वित्तीय स्थिति से होता है। 
 

किचन में क्या-क्या होना चाहिए


वास्तु के अनुसार किचन में कुछ वस्तुएं होना किचन में शुभ नहीं माना जाता है और कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं, जो किचन में अन्य वस्तुओं के साथ रखी हों, तो घर में अशुभता आती है। इसी क्रम में कहा जाता है कि रसोई की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु गैस चूल्हे के बगल में ही सिंक या फ्रिज नहीं होना चाहिए। क्योंकि फ्रिज और सिंक दोनों ही पानी के लिए उपयोग में लाए जाते हैं और ये दोनों ही पानी के तत्व हैं। कहा जाता है कि अग्नि और जल को कभी भी एक साथ नहीं रखना चाहिए। एक साथ दोनों तत्व होने से जीवन में संघर्ष उत्पन्न होता है। इसके साथ ही वास्तु शास्त्र कहता है कि किचन में रखा गैस चूल्हा खिड़की के नीचे नहीं होना चाहिए। वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो खिड़की के पास चूल्हा होने से भोजन की गुणवत्ता पर असर हो सकता है।

तो इस प्रकार से आपको किचन की व्यवस्था करनी चाहिए। यदि आपके पास इससे संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमारे ज्योतिषी से परामर्श ले सकते हैं।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X