myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   know how shani became lord of nine planets and reason behind birth of shani maharaj

जानें न्याय के देवता शनि महाराज के जन्म के पीछे थी एक खास वजह, जानिए कैसे बने शनि नौ ग्रहों के स्वामी

my jyotish expert Updated 19 Aug 2021 04:13 PM IST
shani devta
shani devta - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
देव और असुरों की लड़ाई में जब पूरे ब्रह्मांड का नाश होने की परिस्थिति सामने आन पड़ी तब न्याय दिलाने के लिए भगवान शनिदेव का जन्म हुआ । जानिए सूर्यदेव के घर ही उनका जन्म होने की कहानी का कारण

पौराणिक कथाओं के अनुसार , स्वर्ग की सत्ता के लिए जब भयंकर युद्ध छिड़ा था तब दोनों ओर से ही सृष्टि संहारक हथियारों का प्रयोग हुआ था । जिससे त्रिलोक में हाहाकार मच गया था । वहा हर कोई इस युद्ध को टालने के लिए कई प्रयासों को अपनाने लगा । वही गुरु शुक्राचार्य की अगुवाई में मौजूद देवताओं के सहार करने में जुटे दैत्यों का कहना था कि देवताओं के सौतेले भाई होने के चलते इस इंदरलोक पर इंद्र और देवताओं की तरह उनका भी इस पर बराबर का हक है । लेकिन इंद्रदेव उन्हें स्वर्ग की सत्ता के लायक ना समझ कर पाताल लोक में ही दबाए रखने के लिए संहार करते थे ।

इसी बीच त्रिदेवों ब्रह्मा , विष्णु और महेश ने तय पाया कि स्वर्ग ही नहीं बल्कि धरती और पाताल लोक पर ऐसे वाद - विवादों में न्याय पूर्ण निपटारा करने के लिए उन्हें एक अलग शक्ति की आवश्यकता पढ़ रही है । इस बीच उन्होंने तय किया ,  कि वह महिमा एक ऐसी शक्ति का मालिक हो जिसका ना कोई अपना हो और ना ही पराया । वह धर्म सत्य का प्रसाद तो अन्याय ,  व पाप और प्रताड़ना के लिए भरपूर सजा भी दे । ऐसे में जरूरी है कि वह महिमा अपने आप की शक्ति में बेहद ही तेजवान और शक्तिशाली हो ।

अब ऐसी विकट परिस्थिति में इस शक्ति का उदय मानव रूप में कैसे हो ? इस सवाल का जवाब भगवान शिव के सुझाव में मिलता हैं । वह बोलते हैं कि ऐसी शक्ति का निर्माण सूर्य देव के घर में ही होना चाहिए क्योंकि सामान्य रूप से बिना किसी भेदभाव के सभी को रोशन करने वाला सूर्य देव के अंश के तौर पर उस न्याय अधिकारी को सही स्वरूप मिल सकता है ।

तो कुछ इस तरह से शनि  महाराज का जन्म सूर्य देव के पुत्र के तौर पर हुआ था । लेकिन अपने तेजहीन और सांवले चेहरे के चलते उन्हें पिता का ही कोपभाजन सहना पड़ा जिन्होंने उनका ना सिर्फ परित्याग किया बल्कि जान से मारने का प्रयास भी किया था ।

जानिए शुक्र के राशि परिवर्तन से किन राशियों पर होगा प्रभाव


छलक पड़े थे श्रीहरि के आंसू : -

न्याय अधिकारी शनि महाराज की उत्पत्ति के बाद उनके कर्मदशाओ को देखकर श्रीहरि भगवान विष्णु जी के आंखों में आंसू आ गए थे । उन्होंने भविष्य की कामना करते हुए कहा था कि दूसरों को न्याय दिलाने वाले शनि देव को बचपन में ही परित्याग पर अन्याय का सामना करना पड़ेगा ।

कैसे मिला शनि महाराज को नौ ग्रहों के स्वामी का वरदान ;

शनि महाराज के वर्ण को देखकर सूर्य देव ने अपनी पत्नी छाया पर संदेह किया था और कहा था कि शनि महाराज उनके पुत्र नहीं हो सकते । जिसके चलते शनि महाराज के मन में अपने पिता सूर्य देव के प्रति शत्रुवत भाव पैदा हो गया । इसके बाद शनि महाराज ने भगवान शिव की कड़ी तपस्या की व भगवान शिव शनि महाराज की कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान मांगने को कहा । जिसमें शनि महाराज कहते हैं कि वह अपनी माता का प्रताड़ित और अनादर सूर्य देव के हाथों नहीं देख सकते जिससे उनकी मां को हमेशा अपमानित होना पड़ता है । इसके चलते उन्हें सूर्यदेव से अधिक शक्ति और पूजनीय होने का वरदान मांगा । जिस पर भगवान शिव ने शनि महाराज को वरदान दिया कि वह नौ ग्रहों के स्वामी होंगे जिसे सबसे श्रेष्ठ स्थान माना जाता है ।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह की दूरी ;

ज्योतिष ज्ञान के अनुसार शनि की धरती से दूरी लगभग 9 करोड मील है और इसकी चौड़ाई 1 अरब 42 करोड़ 60 लाख किलोमीटर है । जिसका बल धरती से पंचानवे  गुना अधिक है । शनि को सूर्य की परिक्रमा करने में 19 साल लग जाते हैं ।  

दरिद्रता से मुक्ति के लिए ज़रूरी है अपने ग्रह-नक्षत्रों की जानकारी, देखिए अपनी जन्म कुंडली मुफ़्त में

इस सावन कराएँ सभी ग्रह दोष समाप्त करने लिए विशेष नवग्रह पूजा, मुफ़्त में बुक करें अभी

कहीं आप किसी ग्रह दशा से प्रभावित तो नहीं? पूछिए प्रसिद्ध ज्योतिषी से
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X