myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kharmas 2023: Why is Kharmas so special? What tasks do you get auspicious results at this time?

Kharmas 2023: खरमास क्यों हैं इतना विशेष किन कामों को करने से इस समय मिलता है शुभ फल

Acharyaa RajRani Updated 12 Dec 2023 12:47 PM IST
Kharmas 2023
Kharmas 2023 - फोटो : my jyotish

खास बातें

Kharmas 2023: खरमास क्यों हैं इतना विशेष किन कामों को करने से इस समय मिलता है शुभ फल  

kharmas start date december हिंदू पंचांग में कुछ माह बेहद विशेष होते हैं, जिसमें से एक मास खर मास भी है. इस वर्ष 16 दिसंबर 2023 से आरंभ हो रहा है. खर मास के समय को पूजा, जप, साधना जैसे कार्यों के लिए विशेष माना गया है. 

kharmas december 2023 date and time आगामी दिसंबर को सूर्य के राशि बदलाव के साथ ही इसका आरंभ होगा. 16 दिसंबर को सूर्य देव 15:58 बजे के दौरान राशि बदलाव करेंगे. इस समय सूर्य भगवान वृश्चिक राशि निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि बदलाव के साथ ही इस दिन से खरमास शुरू हो जाएगा. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Kharmas 2023: खरमास क्यों हैं इतना विशेष किन कामों को करने से इस समय मिलता है शुभ फल  

kharmas start date december हिंदू पंचांग में कुछ माह बेहद विशेष होते हैं, जिसमें से एक मास खर मास भी है. इस वर्ष 16 दिसंबर 2023 से आरंभ हो रहा है. खर मास के समय को पूजा, जप, साधना जैसे कार्यों के लिए विशेष माना गया है. 


दर्श अमावस्या पर गया में कराएं पितृ तर्पण,पाएँ पितृदोष एवं ऋण से मुक्ति - 12 दिसंबर 2023

kharmas december 2023 date and time

आगामी दिसंबर को सूर्य के राशि बदलाव के साथ ही इसका आरंभ होगा. 16 दिसंबर को सूर्य देव 15:58 बजे के दौरान राशि बदलाव करेंगे. इस समय सूर्य भगवान वृश्चिक राशि निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि बदलाव के साथ ही इस दिन से खरमास शुरू हो जाएगा. 

दर्श अमावस्या पर गया में कराएं पितृ तर्पण,पाएँ पितृदोष एवं ऋण से मुक्ति - 12 दिसंबर 2023
 

कब कब आता है खरमास 

पंचांग के अनुसार हर साल दो बार खरमास लगता है. पंचांग में बताया गया है कि जब सूर्यदेव देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में जाते हैं तब यह समय होता है और जब सूर्य मीन में प्रवेश करते हैं, तब खरमास होता है. यह दो समय धार्मिक कार्यों के लिए विशेष माने जाते हैं. इन दोनों माह की अवधि एक माह के करीब कि ही होती है.
 

खर मास महत्व  Kharmas 2023 Importance 

हिंदू धर्म में शुभ कार्यों को संपन्न करने के लिए मुहूर्त का होना आवश्यक माना गया है. इस समय पर कुछ विशेष कार्यों में जप तप का महत्व बहुत अधिक रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरमास में किए जाने वाला पूजा पाठ बहुत अच्छे प्रभाव देता है. लेकिन इसके अलावा इस समय पर कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है जैसे की विवाह से संबंधित कार्य इस समय पर नहीं किया जाता है. 

इस के अलावा खर माह में खरमास के कुछ कार्यों का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस माह के दिन पूजा कार्यों को करना अनुकूल माना गया है. मंत्र जाप जैसे काम शुभ माने जाते हैं. इस पूरे महीने में भगवान का नाम स्मरण शुभ कार्य होते हैं. 
 

खरमास में धार्मिक कार्यों का महत्व 

धर्म शास्त्र के अनुसार, खरमास के दौरान कुछ शुभ कार्य किए जा सकते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है, तब खरमास लगता है. इस अवधि के दौरान सूर्य का बल कुछ कमजोर भी माना जाता है. सूर्य कांति कम होती है. इसीलिए इस माह को मलमास भी कहा जाता है. इस दोरान श्री हरि पूजन करने नाम जपने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X