myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Karwa Chauth 2023: Know which rules you can follow to attain the happiness of marriage on Karwa Chauth.

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर जानें किन नियमों का पालन करके प्राप्त कर सकते हैं विवाह का सुख

my jyotish expert Updated 27 Oct 2023 01:27 PM IST
karwa chauth
karwa chauth - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
सौभाग्य एवं वैवाहिक जीवन के सुखों की कामना हेतु हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत बहुत ही शुभदायी माना गया है. इस दिन को दांपत्य जीवन में होने वाली प्रसन्नता एवं जीवन साथी की लंबी आयु हेतु मनाया जाता है. करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए खास होता है क्योंकि इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तथा अपने सुखी जीवन की कामना को पूरा कर पाती हैं. ऎसे में इस दिन कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है. इस व्रत में कोई भी गलती करने से बचना चाहिए तथा निष्ठा भक्ति के साथ इसे पूर्ण करना चाहिए. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

करवा चौथ से जुड़े नियम 
करवा चौथ का समय बेहद विशेष होता है यह व्रत वैवाहिक जीवन में शुभ फल देता है लेकिन इस समय पर नियमों पर ध्यान देने की भी जरुरत होती है. करवा चौथ के दिन किए गए कार्य जीवन पर असर डालते हैं इसलिए इस समय पर व्रत का पालन बेहद ध्यान से करना जरूरी होता है. गलत काम जीवन की खुशियों को कम कर सकते हैं और अच्छे काम खुशियां बढ़ा सकते हैं.

करवा चौथ का व्रत बहुत कठिन माना जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. कथाओं मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत रखने से पति की उम्र बढ़ती है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. अगर वैवाहिक जीवन में तनाव या परेशानियां हैं तो करवा चौथ का व्रत करने से वे दूर हो जाती हैं. इस साल करवा चौथ 1 नवंबर, बुधवार को मनाया जाएगा. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से पहले सरगी खाकर शुरू किया जाता है. सरगी को बेहद शुभ माना जाता है ओर इसे सुबह के समय तारों की छांह में ही ग्रहण करते हैं अत: इस नियम पर विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है. व्रत को रात में चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. करवा चौथ के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, अगर व्रत या पूजा के दौरान कोई गलती हो जाए तो इसका वैवाहिक जीवन और जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है.
 
Durga Sahasranam Path Online

करवा चौथ के दिन हमेशा लाल, हरा या पीला रंग ही महिलाओं को पहनना चाहिए. करवा चौथ के दिन काले, सफेद या भूरे रंग के कपड़े पहनने को अच्छा नहीं माना जाता है, इस दिन ऎसे रंग शास्त्रों के अनुसार वर्जित माने जाते हैं. यह रंग विरक्ति को दर्शाते हैं. शनिदेव से संबंधित होने एक कारण इन्हें करवा चौथ के दिन पहनने से बचना चाहिए.

आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X