Kartik Maas 2023
- फोटो : my jyotish
कार्तिक महीने को सबसे शुभ माह में स्थान मिलता है. यह कई नियमों और आध्यात्मिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण समय होता है.इस समय में किए जाने वाले काम सबके जीवन में शुभता को लाने वाले होते हैं. अंधकार दूर होता है. कार्तिक माह में भक्त हरि पूजन करते हैं और साथ ही स्नान दान के काम करके सुख पाते हैं. इस समय पर भजन सुमिरन आदि करने से शुभ फल मिलता है.
कार्तिक मास के आगमन के साथ ही शुभता की शुरुआत हो जाती है. यह एक शुभ महीना है इसलिए इस दिन कई तरह के काम करने का विशेष महत्व है. अगर हम इस समय पर कुछ काम कर पाएं तो इसका बेहद सकारतमक परिणाम हम जीवन में पा सकते हैं. यह समय धार्मिक दृष्टि से बहुत खास माना जाता है.इस महीने में भगवान की पूजा का सबसे अधिक महत्व होता है.इस दिन जप, तप और व्रत का भी विशेष महत्व है.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
हरि पूजन से मिलता है मोक्ष का सुख
कार्तिक माह में कई बातें बताई गई हैं.इस दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन करना श्रेष्ठ होता है. तुलसी की पूजा तो की ही जाती है. धार्मिक ग्रंथों में इस माह के दौरान श्री हरि पूजन के साथ कुछ अन्य धार्मिक काम करना शुभ होता है. इसलिए कार्तिक माह में भगवान का स्नेह पाने के लिए जरुर करें कुछ काम इन नियमों का पालन करने से भक्तों को शुभ लाभ मिलता है और भगवान का नाम लेने से मोक्ष मिलता है.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
कार्तिक माह में करें ब्रह्मचर्य का पालन
कार्तिक माह में ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक माना जाता है.यह उन सभी के लिए जरूरी है जो अपने जीवन में मोक्ष एवं शुभता को पाने की लालसा अधिक रखते हैं. ऎसा करने से शरीर के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति भी बढ़ती है.इस समय ब्रह्मचर्य को मानते हुए पूजा-पाठ करना उत्तम माना गया है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
इन बातों का पालन करने से शरीर और मन की शुद्धि संभव है.शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है.जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.आइए जानते हैं कार्तिक माह को लेकर शास्त्रों में क्या नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से हमें शुभ लाभ मिलता है.यह समय जीवन में सबसे शुभ समय को दिखाने वाला होता है.
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ