myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kartik Maas 2023 Rules: Know why the rules related to food and drink in Kartik month are so special.

Kartik Maas 2023 Rules : जानें कार्तिक मास में खान पान से जुड़े नियम क्यों है इतने विशेष

Acharyaa RajRani Updated 02 Nov 2023 10:07 AM IST
Kartik Maas 2023 Rules : जानें कार्तिक मास में खान पान से जुड़े नियम क्यों है इतने विशेष
Kartik Maas 2023 Rules : जानें कार्तिक मास में खान पान से जुड़े नियम क्यों है इतने विशेष - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्तिक माह का आगमन होने के साथ ही शुरु हो जाता है त्यौहारों का सिलसिला. इस समय पर कई तरह के नियम भी विशेष रुप से पालन किए जाते हैं. इन नियमों में दिनचर्या से जुड़े कामों के सतह साथ खान पान पर भी ध्यान देने की जरुरत को बताया गया है.

कार्तिक मास एक बेहद शुभ समय माना गया है. शास्त्रों में कार्तिक मास के समय पर शुद्ध चित्त मन का पालन करने से व्यक्रि को कर्म शुभता को पाते हैं. आइये जाने किन नियमों का पालन करते हुए कार्तिक मास में पाया जा सकता है इस माह के शुभ फलों को 

दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online

कार्तिक माह के नियम और प्रभाव 
कार्तिक माह में खान पान में द्विज अनाज पर रोक लग जाती है. इसमें मुख्य रुप से दालों के सेवन को मन अकिया जाता है. उसमें भी कुछ विशेष दालों को इस समय पर न खाने का सुझाव मिलता है.  इस माह में उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर को खाना वर्जित माना गया है. वहीं सरसों का उपयोग भी अनुकूल नहीं माना गया है. 
 
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online

कार्तिक माह में भोजन में गाजर, बैंगन जैसी खाद्य सामग्री के सेवन को मना किया जाता है. इसके साथ ही बासी भोजन को भी मना किया जाता है. बीज वाली खाद्य सामग्री को खाने से मना किया जाता है. इसी प्रकार जिन फलों में बहुत अधिक बीज होते हैं उनसे भी बचना चाहिए.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कार्तिक माह में करेले का सेवन करना भी अनुकूल नहीं माना जाता है. कार्तिक के महीने में भूलकर भी मांसाहार या नशे का सेवन नही करना चाहिए ऎसा करने से कष्टों में वृद्धि होती है. इस माह के दोरान हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन भी अनुकूल नहीं माना गया है. गलत चीजों का सेवन करने से व्यक्ति के पाप कर्म बढ़ते हैं ओर कठोर दण्ड की प्राप्ति होती है. 
 
आपके स्वभाव से लेकर भविष्य तक का हाल बताएगी आपकी जन्म कुंडली, देखिए यहाँ

कार्तिक माह के दोरान शीतल चीजों का सेवन भी अनुकूल नहीं माना गया है इसका उपयोग शरीर को कमजोर करता है. स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है. कार्तिक माह में आहार को लेकर तथा जीवन शैली की संयम स्थिति को लेकर बहुत से विचार मिलते हैं. यदि इन चीजों का पालन किया जाए तो इसका अच्छा प्रभाव हमें मिल पाना संभव होता है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X