कई बार धन की हानि व्यक्ति को कर्ज की कगार पर खड़ा कर देने वाली होती है. ऎसे में कई बार ये स्थितियां हमारे ग्रहों के द्वारा ही हमें परेशानी देती हैं. या फिर कुंडली में बने योग ऎसे होते हैं जिसके चलते कर्ज से मुक्त हो पाना काफी कठिन होता है. व्यक्ति कई बार कर्ज पूरे करने के उपरांत भी इस परेशानी को अधिक झेलता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
ज्योतिष शास्त्र में कर्ज मुक्ति के उपाय बताए गए हैं. जिनका पालन करने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है. कई बार हम आर्थिक तंगी के कारण पैसे उधार ले लेते हैं. वह कर्ज राहत की जगह बोझ बन जाता है. ग्रहों में मंगल की स्थिति हमारे जीवन में कर्ज को दर्शाने वाली होती है. इसके अलावा राहु जैसे ग्रह के कारण अचानक से धन हानि का दंश झेलना पड़ सकता है. कई बार आमदनी बढ़ने पर भी कर्ज से मुक्ति नहीं मिलती. ज्योतिषशास्त्र में बताया गया की किन का पालन करने से व्यक्ति को धन और सफलता की प्राप्ति होती है.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online
कर्ज से मुक्ति के अचूक उपाय
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठानों को करना बेहद शुभ माना गया है. यदि कर्ज की स्थिति लगातार आपका पीछा कर रही हो तो उस स्थिति में जरूरी है की मंगलवार के दिन कुछ काम कर लिए जाएं. विशेष रुप से शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार को सात गोमती चक्र लीजिए इन पर लाल रंग का सिंदूर लगा कर इन्हें हनुमान जी के चरणों से छुआ कर घर ले आएं. इस गोमती चक्र को अपने धन के साथ में किसी डिब्बी में डल कर रख दीजिए ऎसा करने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिल पाती है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
कुछ ऎसे काम जो यदि नियमित रुप से आजमाएं जाएं तो इनका प्रभाव काफी अच्छा दिखाई देता है. इस के लिए व्यक्ति को सुबह उठते ही सबसे पहले अपना सीधा पैर जमीन पर रखना चाहिए और फिर धरती माता को प्रणाम करते हुए दूसरा पांव रखें उसके बाद अपने नियमित कार्यों की ओर आगे बढ़ना चाहिए. ऎसा करने से व्यक्ति को संपत्ति से जुड़े कर्ज से मुक्ति मिल पाती है.
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में खीर का दान करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को आर्थिक क्षेत्र में सफलता देखने को मिल पाती है.