KAMIKA EKADASHI 2023: कामिका एकादशी पर इन चीजों का दान दिलाता है भगवान का आशीर्वाद
- फोटो : google
एकादशी का समय भगवान श्री विष्णु के पूजन का समय होता है. हर पर्व और त्योहार की भांति एकादशी का पर्व भी बहुत भक्ति भाव के साथ एवं विधि-विधान से मनाया जाता है. साल में कई एकादशियां व्रत रखे जाते हैं जिनमें से एक है कामिका एकादशी.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार, कामिका एकादशी व्रत हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस दिन श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. ये समय चतुर्मास का भी है तो ऎसे में श्री हरि की कृपा पाने के लिए यदि कुछ कार्यों को किया जाए तो उसका कई गुना फल भक्त को प्राप्त होता है.
सावन एकादशी का व्रत सावन माह में 13 जुलाई को मनाया जाएगा. एकादशी व्रत को विशेष महत्व दिया गया है. इतना ही नहीं इस दिन व्रत के साथ-साथ दान-पुण्य करने का भी विधान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर आप एकादशी के दिन दान करते हैं तो इससे श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. जीवन के सभी दुख और परेशानियां दूर हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं कामिका एकादशी की तिथि पर किन चीजों का दान करना चाहिए.
कामिका एकादशी पर दान का महत्व और क्या करें दान
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन जगत्पति विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इतना ही नहीं इस दिन दान-पुण्य करने का भी विधान है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
अगर आप कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस दिन पर गरीबों और जरूरतमंदों को कुछ चीजें दान करनी चाहिए जिनमें चावल, मक्का, गेहूं आदि अनाज शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस दिन कच्चा या पका भोजन दोनों ही रुप में दान किया जा सकता है. इस दिन पीले रंग का दान करना बहुत शुभ होता है. कामिका एकादशी के दिन किसी गरीब असहाय व्यक्ति को केसर की खीर का दान करना अथव पीले वस्त्र दान करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.
सावन मास की कामिका एकादशी इसलिए भी अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय भगवान विष्णु क्षीर सागर में जाते हैं और इस दौरान विधि-विधान से पूजा-अर्चना और दान-पुण्य करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. दान भी करना चाहिए इस दिन लोगों को मीठा पानी पिलाना चाहिए.
सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस सावन बाबा बैद्यनाथ में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023