myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kamada Ekadashi Vrat 2024: Discover auspicious time, Aarti, mantra.

Kamada Ekadashi Vrat 2024 कामदा एकादशी पूजा 2024 के दिन जानें शुभ मुहूर्त एकादशी आरती एवं मंत्र

Acharya Rajrani Sharma Updated 18 Apr 2024 10:02 AM IST
Kamada Ekadashi
Kamada Ekadashi - फोटो : myjyotish

खास बातें

Kamada Ekadashi Vrat Date शास्त्रों में कामदा एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. यह एकादशी इच्छाओं को पुर्ण करने वाली होती है. हर एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस बार कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल 2024 के दिन रखा जाएगा. आइये जान लेते हैं एकादशी व्रत पूजा एवं शुभ मुहूर्त समय. 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Kamada Ekadashi Vrat Date शास्त्रों में कामदा एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. यह एकादशी इच्छाओं को पुर्ण करने वाली होती है. हर एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस बार कामदा एकादशी का व्रत 19 अप्रैल 2024 के दिन रखा जाएगा. आइये जान लेते हैं एकादशी व्रत पूजा एवं शुभ मुहूर्त समय. 

kamda Importance Puja Vidhi And Significance कामदा एकादशी के दिन किया जाने वाला पूजन एवं व्रत बहुत ही विशिष्ट फलों को प्रदान करता है इसलिए इस दिन श्रीहरि की विधिवत पूजा करना भक्तों के लिए लाभकारी होता है. यह दिन भक्तों को मोक्ष प्रदान करने वाला होता है. 

अभी किसी ज्योतिषी से बात करें!: https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers


कामदा एकादशी सभी इच्छाओं की पूर्ति का समय 

हिंदू धर्म में हर महीने आने वाली दो एकादशी तिथि बहुत विशेष होती हैं. इस दिन व्रत रखा जाता है ओर श्री हरि का पूजन होता है. एकादशी की तिथि का समय एक बार कृष्ण पक्ष और एक बार शुक्ल पक्ष की एकादशी के समय पर आता है. यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार कामदा एकादशी का व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष को रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. 

पूजा बुक करें!: https://www.myjyotish.com/astrology-services/puja

 
कामदा एकादशी व्रत 2024 पूजा मुहूर्त 

इस बार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी तिथि 18 अप्रैल को शाम 5:32 बजे से आरंभ होगी और एकादशी तिथि 19 अप्रैल को रात 8:05 बजे समाप्त होगी. ऐसे में कामदा एकादश का व्रत 19 अप्रैल को ही रखा जाएगा. इस दिन पूजा समय  नमोः नारायणाय॥ श्री विष्णु भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप बहुत शुभ होता है. 

टैरो कार्ड रीडिंग भविष्यवाणी: https://www.myjyotish.com/tarot-card
 

 एकादशी पूजन आरती 

एकादशी का समय भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से पूजा करता है उसे धन, सुख, समृद्धि आदि की प्राप्ति होती है. एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु पूजा की जाती है.  एकादशी के दिन व्रत पूजा साधना के साथ भगवान की आरती करना अत्यंत शुभ होता है. 

श्री विष्णु भगवान जी की आरती 

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का.
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी.
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर सर्व कल्याण हेतु कराएं 11000 मंत्रों का जाप और पाएं गृह शांति एवं रोग निवारण का आशीर्वाद 09 -17 अप्रैल 2024

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता.
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति.
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे.
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा.
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा.
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे.
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X