myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kalashtami: Kaal Bhairav worship and remedies will remove troubles.

Kalashtami Upay: कालाष्टमी के दिन काल भैरव पूजा और उपाय दूर करेंगे सभी कष्ट

Acharya Rajrani Sharma Updated 02 Feb 2024 09:56 AM IST
Kalashtami
Kalashtami - फोटो : my jyotish

खास बातें

Kalashtami Upay: कालाष्टमी के दिन काल भैरव पूजा और उपाय दूर करेंगे सभी कष्ट 
   
Kalashtami Vrat : कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन किया जाने वाला काल भैरव पूजन एवं उपाय जीवन में मौजूद कष्टों को दूर कर देने वाला होता है.
विज्ञापन
विज्ञापन

Kalashtami Upay: कालाष्टमी के दिन काल भैरव पूजा और उपाय दूर करेंगे सभी कष्ट 

   
Kalashtami Vrat : कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन किया जाने वाला काल भैरव पूजन एवं उपाय जीवन में मौजूद कष्टों को दूर कर देने वाला होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भैरव बाबा भोलेनाथ के स्वरूप हैं. इस की पूजा द्वारा भक्तों की नकारात्मकता शांत होती है ओर शुभता का आगमन जीवन में होता है. 

Kalashtami Ke Upay: हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है. इस दिन काल भैरव के निमित्त किए जाने वाले उपायों से शुभ प्रभाव पाना संभव होता है. यदि इस दिन तिल एवं नारियल का दान किया जाए तो मानसिक कष्ट दूर होते हैं. इस दिन नींबू की माला काल भैरव को अर्पित करने से शत्रुओं का बल कमजोर होता है. इस दिन काल भैरव की पूजा से मिलती है हर प्रकार की सुख एवं समृद्धि. 

बसंत पंचमी मां सरस्वती की पूजन, पाए बुद्धि-विवेक-ज्ञान की बढ़ोत्तरी, मिलेगी हर परीक्षा में सफलता 14 फरवरी 2024
 

काल भैरव पूजा उपाय और प्रभाव 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भैरव बाबा भोलेनाथ के स्वरूप हैं. भैरव महाराज के भी तीन रूप काल भैरव, बटुक भैरव और रूरू भैरव हैं. किसी भी प्रकार के डर, भय को दूर करने के लिए नियमित रूप से काल भैरव बाबा की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ इस दिन कुछ उपायों को करना अत्यंत चमत्कारिक फल देने वाला होता है. आइए जानते हैं कालाष्टमी व्रत में क्या है पूजा और उपायों का महत्व 

माना जाता है कि कालाष्टमी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से से शत्रु बाधा, ग्रह दोष दूर होता है और इसी के साथ व्यक्ति की मृत्यु का खतरा टल सकता है. सभी नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए भी कालाष्टमी के दिन पूजा करनी चाहिए. इस दिन कालभैरवाय मंत्र का जप और कालभैरवाष्टक का पाठ करना चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं और भैरव बाबा भी प्रसन्न होते हैं.

गुप्त नवरात्रि में कराएँ मां दुर्गा सप्तशती का अमूल्य पाठ, घर बैठे पूजन से मिलेगा सर्वस्व 10 फरवरी -18 फरवरी 2024
  

कालाष्टमी के दिन ज्योतिष उपाय Kalashtami Astro Remedies 

ज्योतिष समाधान उपयोगी होते हैं. हर व्यक्ति को जीवन में सफलता नहीं मिलती है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी अगर ऐसा बार-बार होता है, तो इन उपायों को अपनाना बहुत जरूरी है. ऐसी स्थिति से बाहर निकलने के लिए ज्योतिष शास्त्र में काल भैरव अष्टमी के कई उपाय बताए गए हैं, जो सफलता प्रदान करने वाले होते हैं. 

कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन किया जाने वाला काल भैरव पूजन एवं उपाय जीवन में मौजूद कष्टों को दूर कर देने वाला होता है. इस की पूजा द्वारा भक्तों की नकारात्मकता शांत होती है ओर शुभता का आगमन जीवन में होता है.  इस दिन काल भैरव के निमित्त किए जाने वाले उपायों से शुभ प्रभाव पाना संभव होता है. यदि इस दिन तिल एवं नारियल का दान किया जाए तो मानसिक कष्ट दूर होते हैं. इस दिन नींबू की माला काल भैरव को अर्पित करने से शत्रुओं का बल कमजोर होता है.   

काल भैरव अष्टमी के दिन पंचमुखी हनुमान की पूजा जरूर करें. इस पूजा में कुछ बातों का ध्यान रखें. इस दिन नारियल में मौली लपेटें और फिर भैरव जी को चावल, तिल और फूल आदि चढ़ाएं. ऐसा करने से आपको सफलता अवश्य मिलती है. इस दिन शुभता को पाने के लिए एक नींबू लें और उसमें चार लौंग गाड़ दें. फिर इसके बाद 21 बार भैरव जी का नाम लें और उस नींबू को अपने पास रख लें. कहा जाता है कि ऐसा करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X