myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kaal Sarp: Kaal Sarp Dosh Puja is done in these temples of the country

Kaal Sarp : देश के इन मंदिरों में होती है काल सर्प दोष पूजा

my jyotish expert Updated 17 Aug 2023 11:25 AM IST
Kaal Sarp : देश के इन मंदिरों में होती है काल सर्प दोष पूजा
Kaal Sarp : देश के इन मंदिरों में होती है काल सर्प दोष पूजा - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को पाप ग्रहों की श्रेणी में रखा जाता है. राहु ग्रह की शांति के लिए कई तरह के उपायों का वर्णन भी मिलता है. पाप ग्रह की श्रेणी में रखे जाने वाले यह दोनो ग्रह शांति हेतु देश भर के कुछ विशेष मंदिरों में पूजा होती है.

 नाग पंचमी पर परिवार मे सुख एवं समृद्धि प्राप्ति करने का एक मात्र उत्तम दिन, घर बैठे कराएं पूजा नागवासुकि मंदिर, प्रयागराज - 21 अगस्त 2023

राहु और केतु भी राशियों के स्वामी नहीं हैं. जब राहु आपकी राशि में नीच का होता है तो धन हानि होती है. यदि आपकी कुंडली में ग्रह की स्थिति खराब है तो मस्तिष्क रोग, त्वचा संबंधी रोग, भ्रम की स्थिति तथा हड्डियों से संबंधित रोग आदि परेशानी का सबब देते हैं. 

सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023

कुछ वास्तु दोष की स्थिति भी इन ग्रहों के खराब होने का प्रभाव दिखाती है. घर की सीढ़ियां गलत तरीके से बनाने से दिशा, दहलीज को दबाने और तोड़ने से भी राहु दोष उत्पन्न होता है. यदि घर में शैतान या शौचालय या रेस्तरां है तो यह भी राहु दोष का संकेत देता है. किसी का बार-बार बीमार पड़ना, कांच के बर्तनों का टूटना, पत्थरों का टूटना, घर के सामान का टूटना आदि खराब राहु केतु के लक्षण हैं. इन सभी चीजों की शुभता के लिए देश में इन स्थानों पर राहु केतु शांति का उपाय बेहद शुभदायक बनता है. 

सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

राहु-केतु शांति पूजा 
यदि परिवार के किसी सदस्य को दिन-रात मेहनत करने के बावजूद अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहा है. रिश्ते तो बहुत आ रहे हैं, लेकिन शादी नहीं हो पा रही है. अगर शादीशुदा होने के बाद भी पति-पत्नी के बीच हमेशा तनाव बना रहता है तो समझ लें कि व्यक्ति की कुंडली में काल सर्प दोष का योग है.ज्योतिषों का कहना है कि नाग देवता की पूजा करने से इस दोष से मुक्ति मिलती है.
 
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग नासिक में नाग पूजा महत्वपूर्ण है, जहां नाग पूजा और अन्य अनुष्ठान करने में घंटों लग जाते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि नाग पंचमी के दिन यदि नाग देवता को दूध चढ़ाया जाए या शिव मंदिर में नागों की पूजा कर जलाभिषेक किया जाए तो काल सर्पदोष का प्रभाव कम हो जाता है और प्रकोप से मुक्ति मिल जाती है. ग्रहों का.
 
काल सर्पदोष से मुक्ति का एकमात्र उपाय है नागों की विधि-विधान से पूजा करना. बहुत कम भक्त यह पूजा करवाते हैं इसके लिए भक्तों को नासिक के त्र्यंबकेश्वर, औरंगाबाद के घृष्णेश्वर, उज्जैन के महाकालेश्वर या अन्य ज्योतिर्लिंगों पर जाकर विधि-विधान से पूजा करनी पड़ती है.
 
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online

शिव पुराण और अन्य ग्रंथों में कहा गया है कि अगर जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है, वह यदि नाग की पूजा करे और भगवान शिव पर सहस्त्राभिषेक करे तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.  
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X