myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kaal Sarp: Check if Kaal Sarp Dosh is the reason for obstruction in success.

Kaal Sarp Dosh : सफलताओं पर अटकाव का कारण कुंडली में कालसर्पदोष तो नहीं अभी कर ले इसकी जांच

Acharya Rajrani Sharma Updated 20 Jan 2024 10:07 AM IST
Kaal Sarp
Kaal Sarp - फोटो : my jyotish

खास बातें

Kaal Sarp Dosh : सफलताओं पर अटकाव का कारण कुंडली में कालसर्पदोष तो नहीं अभी कर ले इसकी जांच 

Kaal Sarp Dosh हम सभी जब दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिनभटकाव ही मिलता है तब होता है की कहीं हमारी कुंडली में कालसर्प दोष तो नहीं है. 

विज्ञापन
विज्ञापन

Kaal Sarp Dosh : सफलताओं पर अटकाव का कारण कुंडली में कालसर्पदोष तो नहीं अभी कर ले इसकी जांच 

Kaal Sarp Dosh हम सभी जब दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिनभटकाव ही मिलता है तब होता है की कहीं हमारी कुंडली में कालसर्प दोष तो नहीं है. यह वह दोष है जो जीवन में बाधाओं को भर देने वाला होता है. हमारा संघर्ष भी उस समय काम नहीं आ पाता है. 

How is Kaal Sarp Dosh formed? काल सर्प दोष राहु केतु से बनता है.  ज्योतिष अनुसार यह दो सर्प जैसे ग्रह ही इसके निर्माण में भूमिका निभाते हैं जिसके कारण संघर्ष बने रहते हैं. 


 पौष पूर्णिमा पर जगन्नाथमंदिर में कराएं विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ, होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी : 25-जनवरी-2024
 

काल सर्पदोष के होने का प्रभाव  why kaal sarp dosh happens

जब चीजों को पाने के लिए परिश्रम के बाद भी हमें मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है तो स्थिति काफी कठोर रहती है. कई बार इसके लिए हमारी कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्र भी जिम्मेदार होते हैं. किस्मत को आगे ले जाने के लिए और चमकाने के लिए उनका अच्छा होना पहली शर्त होता है. इसी प्रकार जब कुंडली में काल सर्प दोष होता है तो जीवन अत्यंत संघर्षमय होने लगता  है. इसका असर असफलता, अस्वस्थ शरीर और परिवार में कष्ट जैसी समस्याएँ के रुप में सामने आता है. शास्त्र के अनुसार कुंडली में काल सर्प दोष होने पर संकट बने रहते हैं. रोग का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. व्यक्ति पर दुर्घटना का भय भी बढ़ जाता है. कुंडली में काल सर्प दोष की पहचान आसानी से कर सकते हैं और समय रहते इसका उपाय  भी किया जा सकता है. 
 

कुंडली में काप सर्प दोष का प्रभाव और शिव पूजा Effect of Kaap Sarp Dosh in horoscope and Shiva worship

  दोष से मुक्ति पाने के लिए महादेव की पूजा करें.  शिव शंकर आपकी सभी परेशानियां दूर कर देंगे.  रुद्राभिषेक करना बहुत फलदायी माना जाता हैइस उपाय से आपकी कुंडली में मौजूद सर्प दोष जल्द ही दूर हो जाएगा. इससे महादेव आपको जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे. यदि संभव हो तो  शिवलिंग बनाएं और फिर प्रतिदिन उनकी पूजा करें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. राहु और केतु के बीज मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस उपाय से भी कुंडली से काल सर्प दोष दूर हो जाता है. मंत्रों के जाप से जीवन में आने वाली हर समस्या दूर हो जाएगी.
 

काल सर्प दोष के लक्षण kaal sarp dosh symptoms

कई बार हम दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन इसके बाद भी हमें मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है. प्रेम संबंधों में परेशानी होना, मन में नकारात्मक विचार होना, दांपत्य जीवन में तनाव होना, संतान उत्पत्ति में बाधा आना, हर काम में रुकावट होना, मानसिक तनाव होना जैसी मुख्य बातें हैं. हमारी कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्र भी जिम्मेदार होते हैं. किस्मत के सितारे चमकाने के लिए उनका अच्छा होना बहुत जरूरी है. उसी प्रकार जब कुंडली में काल सर्प दोष होता है तो हमारा जीवन अत्यंत संघर्षमय हो जाता है. इस से बचाव के लिए नाग भगवान शिव को पूजना चाहिए. कुंडली में नाग दोष से मुक्ति पाने के लिए महादेव की पूजा करनी चाहिए. रुद्राभिषेक करना चाहिए, शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए. यह करना बहुत फलदायी माना जाता है.

108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - शिप्रा घाट उज्जैन
 

दोष से मुक्ति के उपाय Kaal Sarp Dosh Remedies: 

इस दोष का प्रभाव असफलता, अस्वस्थ शरीर और परिवार में क्लेश जैसी समस्याओं का कारण बनता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में काल सर्प दोष होता है उन्हें बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. इतना ही नहीं उनके साथ दुर्घटना की आशंका भी बढ़ जाती है. सर्प दोष की पहचान कर समय रहते इसका निवारण करना चाहिए. इनसे सर्प दोष जल्द ही दूर हो जाएगा. इससे महादेव आपको जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X