myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Remedies: haldi tips for good future

Jyotish Remedies: हल्दी के उपाय से बनाये अपनी किस्मत।

Myjyotish Expert Updated 28 Feb 2022 06:54 PM IST
हल्दी के उपाय से बनाये अपनी किस्मत
हल्दी के उपाय से बनाये अपनी किस्मत - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

हल्दी के उपाय से बनाये अपनी किस्मत

हर घर में हल्दी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। हल्दी एक ऐसा मसाला है जो हर किसी के घर में इस्तेमाल होता है। हल्दी से खाने में रंग आता है, चेहरे पर लगाने से चमक आती है और यदि आपके कही चोट लग जाये तो औषधि के तौर पर काम आती है। लेकिन क्या आप जानते है हल्दी जीवन में सफलता पाने के लिए और आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए किये जाने वाले टोटकों में भी काम आती है। आज हम आपको इस लेख में हल्दी से जुड़े कुछ टोटके बताने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़े इस लेख को और यदि आप भी इनमें से किसी दिक्कत से जूझ रहे है तो जरूर करे हल्दी के यह उपाय। 

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर दान करें ये चीज़ें होंगी सभी मनोकामनाएं पूरी।

हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से है और हिन्दू धर्म में हर शुभ काम में हल्दी का इस्तेमाल होता है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल होता हैं। इस लेख में हम जो टोटके बताने जा रहे है उनको करके आप अपनी किस्मत को पलट सकते है। वैसे तो ये टोटके किसी भी दिन किये जा सकते है लेकिन यदि आप गुरुवार के दिन ये टोटके करते है तो इनका प्रभाव ज्यादा होता हैं।

सबसे पहले हम बात करते है जीवन में सफलता पाने के लिए किए जाने वाले हल्दी के टोटके की। ऐसा कोई भी व्यक्ति नही होगा जिसे जीवन में सफलता ना चाहिये हो लेकिन कई बार हमारी किस्मत में या फिर ग्रह गोचर ऐसे हो जाते है कि मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नही लगती यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप एक उपाय करें जब आप किसी जरूरी काम में सफलता पाने के लिए घर से निकले तो उससे पहले भगवान श्री गणेश को हल्दी का तिलक लगाये फिर उसके बाद अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगा लें। यदि संभव हो सके तो ऐसे कार्यों के लिये गुरुवार का दिन चुनें यदि ऐसा नही हो सकता तो कोई बात नही आप घर से ये टोटका करके निकले आपको जरूर सफलता मिलेगी। 

अब बात करते है आर्थिक पक्ष कि क्या आप भी आर्थिक तंगी से गुज़र रहे है तो आप इस उपाय को जरूर करें। हल्दी एक ऐसी वस्तु है जो आपके घर में पहले से ही होगी इसके लिए आपको कुछ खरीदने की ज़रूरत नही है आप बस हाथ में हल्दी और अक्षत लें और विष्णु सहस्रनाम का मन से पाठ करें। विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए पूरे भक्ति भाव से इस पाठ का जाप करें। ऐसा करने से कुछ दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेंगी। 

Unbelievable Shiv Temple: जानें आखिर कौनसा है वो भगवान शिव का अद्भुत मंदिर, जहां बिना आग के बनता है खाना।

कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि कोई भी काम करने निकलते है तो उसमे कुछ न कुछ दिक्कतें आ ही जाती हैं तो ऐसे लोगों को करना चाहिये कि चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र बेसन के लड्डू ले और किसी योग्य ब्राह्मण को दान कर दें और इसी के साथ एक काम और करें थोड़ी सी हल्दी ले और उसे केले के पेड़ की जड़ के चारों और छिड़क दें। इससे आपके कार्यों और जीवन में आ रही सारी बाधाऐ दूर हो जायेंगी। 

आज कल दाम्पत्य जीवन में बहुत दिक्कते सुनने को मिलती है किसी के झगड़े बहुत होते है तो कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हें अपने जीवन साथी पसंद नही आते हैं। तो यदि आपकी भी शादीशुदा जिंदगी में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आप एक उपाय करें। हल्दी मिले पानी से नहाये या फिर हल्दी के उबटन को अपने शरीर पर लगाये इससे आपके दाम्पत्य जीवन में दिन प्रतिदिन प्रेम बढ़ता चला जायेगा। आपकी भी शादीशुदा जिंदगी में है दिक्कत तो जरूर करे यह उपाय।

यदि आप भी चाहते है जीवन में अधिक धन पाना तो आप एक उपाय करें पाँच साबुत गांठ हल्दी की लाल कपड़े में बांधें और फिर उसे पैसे रखने के स्थान पर रख दें। उसी समय मां लक्ष्मी से खूब सुख-समृद्धि देने की प्रार्थना करें। ध्यान रहे हर महीने इस गांठ को बदल दें। इसी के साथ साथ पुरानी गांठों को किसी पवित्र स्थान जैसे मंदिर आदि के पास मिट्टी में दबा दें। कुछ ही दिनों में आपकी आय बढ़ जाएगी।

तो यह थे हल्दी के कुछ छोटे से उपाय जिन्हें कर कर आप जीवन में अपार कार्य पूरे कर सकते है और जीवन में खुशियां और सुख समृद्धि ला सकते हैं|


अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X