मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
जुलाई माह के शुभ मुहूर्त
मुहूर्त का उपयोग कार्य की सफलता एवं कार्य की सिद्धि के लिए किया जाता है. शुभ काम को शुरू करने से पहले शुभ समय जरूर देखा जाता है, जिससे भगवान की कृपा उन पर बनी रहती है. ऐसा माना जाता है कि उचित समय में उचित कार्य करने से कार्य का पूरा फल प्राप्त होता है. जुलाई के माह में आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से किया जाने वाला कार्य बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. जुलाई महीने से पहले चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जिसके कारण कई तरह के शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी. आइए जानते हैं जुलाई महीने में पड़ने वाले सभी शुभ मुहूर्तों की सरणी इस प्रकार रहने वाली है:-
वाहन और संपत्ति की खरीदारी समय
जुलाई माह के दोरान वाहन आदि के लिए खरीदारी का बेहतर समय होगा. इस समय पर कुछ तारीख जैसे कि 05, 07, 09, 10 और 14 जुलाई बेहद उपयुक्त हैं. साथ ही घर या जमीन की खरीदारी के लिए 02, 03, 07, 08 और 17 जुलाई का समय अनुकूल रह सकता है.
अन्नप्राशन और कर्णवेध मुहूर्त
संतान के सभी संस्कारों में अन्नप्राशन के लिए और कान छेदन के लिए जुलाई माह के समय 05, 07 और 14 जुलाई बेहद शुभ साबित हो सकती हैं. इसके साथ ही कर्णवेध संस्कार के लिए 01, 05 और 15 जुलाई का दिन उपयुक्त समय रह सकता है.
नामकरण समारोह
नामकरण के लिए 05, 07, 09, 10, 13 एवं 14 तारीखें अनुकूल रहने वालि हैं इस समय संतान के नामकरण से संब्म्धित कार्य को किया जाना उचित होगा.
विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश मुहूर्त
जुलाई माह में चातुर्मास होने के कारण विवाह, मुंडन आदि के लिए एक भी दिन उपयुक्त नहीं है, इस समय पर विवाह गृह प्रवेश इत्यादि के लिए कुछ समय रुक जाने का विचार ही माना गया है.
सर्वार्थ सिद्धि योग
जुलाई माह में कुछ समय सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग का भी प्राप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत शुभ माना जाता है. जुलाई माह में यह शुभ मुहूर्त 02, 09, 11, 12, 17, 23, 27, 28 और 30 जुलाई को पड़ रहा है.
अमृत सिद्धि योग
अम्रत सिद्धि योग का प्रभाव जीवन में शुभता को देने वाला होता है. मान्यता है कि अमृत सिद्धि योग में देवी-देवताओं की पूजा करने से जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं. 11 और 23 जुलाई को अमृत सिद्धि योग बन रहा है.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
विद्यारंभ मुहूर्त
विद्या आरंभ करने के लिए शुभ समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. विद्यारंभ के लिए 05 जुलाई का दिन शुभ माना गया है.