Janmashtami Mantra: काम होगा सफल और विपदा रहेगी दूर, जब करेंगे इस जन्माष्टमी में ये चमत्कारी मंत्र
- फोटो : my jyotish
सनातन मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण के जन्म समय को बेहद शुभ माना गया है. अपने इस अवतार में कृष्ण ने कई लीलाएं कीं जिनसे सृष्टि का उद्धार होता है. अब ऎसे में इस दिन पर कुछ मंत्रों से भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किया जा सकता है. जिसके नियमित जाप से व्यक्ति के सभी काम सफल हो जाते हैं. मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि इसके उच्चारण से सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है. जन्माष्टमी के अवसर पर ही मंत्रों के जाप से विपदा दूर रहती है. सकारात्मकता ऊर्चा का संचार होता है. हिंदू धर्म में मंत्रों के जाप को मत्वपूर्ण माना गया है. यह जाप तब और भी विशेष होता है जब यह देव अतरण के दिन किया जाता है.
श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. श्री कृष्ण के भक्त सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. जन्माष्टमी पूजा-पाठ के दौरान मंत्रों का जाप करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इस समय मंत्र पूजा सफल मानी जाती है. इस दिन मंत्रों का जाप करने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ता है. ज्योतिष में भी कई परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्रों के जाप को महत्वपूर्ण बताया गया है.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
सनातन मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण जन्म समय पर कुछ मंत्रों से भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किया जा सकता है. ऐसे मंत्र जो न सिर्फ आपके आर्थिक कष्ट दूर करते हैं बल्कि जीवन के हर कष्ट को दूर करने में भी मददगार साबित होते हैं. इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति के सभी काम सफल हो जाते हैं. जानते हैं ऐसे खास मंत्रों के बारे में, जिनके जाप से आपके हर कार्य होंगे सफल और संपन्न.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
जन्माष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप
" कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:"
" क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा"
" ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा"
" ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट्"
इन मंत्र का कम से कम ग्यारह बार जाप करें. इससे काम में आने वाली बाधाएं दूर होगी और आपको सफलता मिलेगी.यह भाग्य की उन्नति के मंत्र हैं.