Janmashtami 2023: विशेष योग में इस बार मनेगी जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और लाभ
- फोटो : my jyotish
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का समय जन्माष्टमी के रुप में देश भर में उत्साह के साथ मनाया जा है. यह दिन भक्तों के लिए अत्यंत विशेष होता है. इस दिन भगवान श्री विष्णु के बाल स्वरुप की पूजा के साथ साथ कृष्ण लीलाओं का आयोजन होता है. भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस साल विभिन्न मतों के आधार पर ही अलग अलग दिन पर जन्माष्टमी मनाई जा रही है.
हर साल जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल भी जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर उत्साह भरपूर है और इस साल जन्माष्टमी के मौके पर कई सालों बाद ऐसा संयोग बना है जो बेहद दुर्लभ है. श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि, बुधवार, आधी रात को रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में हुआ था.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
जन्माष्टमी का शुभ योग
इस बार की जन्माष्टमी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि जन्माष्टमी का व्रत रखने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी तिथि को हुआ था, इसलिए इसे कृष्ण जन्माष्टमी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल यह तिथि 6 सितंबर बुधवार को दोपहर 15:37 बजे शुरू होगी और 7 सितंबर को शाम 16:14 बजे समाप्त होगी.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
धार्मिक ग्रंथों अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि के समय रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इसलिए इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन रोहिणी नक्षण सुबह 9:20 बजे शुरू होगा, जो अगले दिन 7 सितंबर को सुबह 10:25 बजे समाप्त होगा. बता दें कि आमतौर पर जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन मनाया जाता है. गृहस्थ 6 सितंबर को और वैष्णव समुदाय 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
जन्माष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त
जन्माष्टमी तिथि 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को दोपहर 03 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी. यह तिथि 7 सितंबर 2023 को शाम 04 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं, जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त रात 12.02 बजे से 12.48 बजे तक रहेगा. इस वर्ष जयंती मुहूर्त की प्राप्ति होने से यह बहुत खास योग होगा. इस मुहूर्त में लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं