myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Janmashtami 2023: Janmashtami is celebrated abroad too, know the foreign colors of devotion with Janmashtami

Janmashtami 2023 : विदेशों में भी मनाई जाती है जन्माष्टमी जानें भक्ति के विदेशी रंग जन्माष्टमी के संग

my jyotish expert Updated 07 Sep 2023 02:45 PM IST
Janmashtami 2023 : विदेशों में भी मनाई जाती है जन्माष्टमी जानें भक्ति के विदेशी रंग जन्माष्टमी के सं
Janmashtami 2023 : विदेशों में भी मनाई जाती है जन्माष्टमी जानें भक्ति के विदेशी रंग जन्माष्टमी के सं - फोटो : my jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
जन्माष्टमी का त्यौहार देश ही नही विदेश में भी भक्ति के साथ मनाया जाता है. विदेशी भूमि पर रहने वाले भारतीय इस पर्व को मनाते हैं इसके साथ ही विदेशी भी इस पर्व के रंगों में खुद को रंगा पाते हैं. भारत में यह पर्व हर जगह ही धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है. देश से बाहर स्थित लोग भक्ति के साथ इस दिन को विशेष रुप से मनाते हैं. देश के उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृन्दावन क्षेत्रों में जन्माष्टमी की खास धूम होती है क्योंकि इस स्थानों से सीधा संबंध भगवान श्री कृष्ण का रहा है जैसे काशी शिव की नगरी रही है वैसे ही मथुरा का समस्त क्षेत्र श्री कृष्ण की स्थली के रुप में जाना जाता है. यह स्थल भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि ओर उनकी लीलाओं का स्थान रहा है. इस के अलावा उत्तर भारत के साथ साथ दक्षिण भारत तक में उत्साह के साथ इस दिन को मनाया जाता है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

जन्माष्टमी पर मंदिरों को खूबसूरती से सजाया जाता है 
विदेशों की बात करें तो अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों में यह दिन मनाया जाता देखा जा सकता है. इस उत्सव में विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ वहां रहने वाले लोग भी भाग लेते हैं. विदेशों में बने मंदिरों में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. 

जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023

विदेशों में जन्माष्टमी का त्यौहार
टोरंटो में भी जन्माष्टमी पर काफी उत्साह देखने को मिलता है. यहां यह त्योहार पूरे रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ मनाया जाता है. लोग राधा कृष्ण की पूजा करते हैं. इसके अलावा रात भर मंदिरों में भक्तों से भरे कार्यक्रम आदि होते रहते हैं 

मलेशिया में भी जन्माष्टमी का विशेष प्रभाव है. यहां मुस्लिम समुदाय होने के बाद भी इसका बहुत महत्व है. यहां बहुत से भारतीय लोग रहते हैं. जिससे यहां कृष्ण भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. इस त्योहार की रौनक यहां कई दिनों तक देखने को मिलती है.  

जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023

सिंगापुर में भी जन्माष्टमी का असर दिख रहा है.कई अलग-अलग समुदायों और संस्कृतियों के लोग रहते हैं, लेकिन जन्माष्टमी का प्रभाव शानदार होता है.जन्माष्टमी पर यहां झांकियां आदि सजाई जाती हैं. मंदिरों में भी कृष्ण का जन्म भव्य तरीके से मनाया जाता है.  इसके साथ ही नेपाल, कनाडा जैसे कई देश हैं जहां इस त्योहार को पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाते देखे जा सकते हैं.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X