JANMASHTAMI 2023 DATE: 6 या 7 सितंबर को किस समय होगा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव? सब कुछ जानिए,
- फोटो : my jyotish
हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है. यह पर्व भत के प्रमुख व्रत एवं त्यौहारों में से एक है. पौराणिक कथाओं के अनुसार द्वापर युग में जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म होता है तो यही ग्रह स्थिति प्राप्त होती है जिसमें अष्टमी तिथि के साथ रोहिणी नक्षत्र और रात्रि का समय था. कई बार, जन्माष्टमी के लिए अष्टमी तिथि के आरंभ और समाप्ति समय के साथ रोहिणी नक्षत्र की उपस्थिति भी देखी जाती है. ऎसे में सभी के विचार किसी न किसी कारण से दो दिन के पर्व को दर्शाते हैं. इस वजह से जन्माष्टमी की तारीख पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस साल 6 सितंबर को है या 7 सितंबर को जन्माष्टमी? क्या है लड्डू गोपाल की जयंती का शुभ मुहूर्त? इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं आइये जानते हैं इस दिन की विशेष तिथि के समय का उचित आंकलन.
जन्माष्टमी पर कराएं वृन्दावन के बिहारी जी का सामूहिक महाभिषेक एवं 56 भोग, होंगी समस्त कामनाएं पूर्ण - 06 सितम्बर 2023
कब है जन्माष्टमी, 6 या 7 सितंबर?
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03:37 बजे से शुरू होगी अब ऎसे में तिथि की प्राप्ति रात के समय भी रहने वाली है. लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मुहूर्त 6 सितंबर को रात 11:57 बजे से 12:42 बजे तक शुभ रहने वाला है. वैदिक पंचांग के आधार पर देखा जाए तो इस वर्ष 6 सितंबर को दोपहर 03:37 बजे से भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी और यह 7 सितंबर को शाम 04:14 बजे तक प्रभावी मानी जाएगी. उदयातिथि के आधार पर देखा जाए तो अष्टमी तिथि 7 सितंबर की है, लेकिन उस दिन रात में रोहिणी नक्षत्र नहीं है.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
नक्षत्र और तिथि विचार
अब ऎसे में कुछ चीजों का होना और कुछ क नहीं होना ही इस दिन को दो दिनों में विभाजित कर रहा है. रोहिणी नक्षत्र 6 सितंबर को सुबह 09:20 बजे से 7 सितंबर को सुबह 10:25 बजे तक है. अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग को देखा जाए तो 6 सितंबर, बुधवार को जन्माष्टमी का व्रत करना चाहिए और उसी रात को लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाना चाहिए. जन्माष्टमी की रात को लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव का मुहूर्त 6 सितंबर को रात 11:57 बजे से 12:42 बजे तक है. इस शुभ घड़ी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा, बधाई गीत गाए जाएंगे और उत्सव मनाया जाएगा. वहीं 7 सितंबर को इस्कान द्वारा जन्माष्टमी क अपर्व मनाया जाएगा.