myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   How to get promotion in job, know the secret of planets behind it

कैसे पाए नौकरी में प्रमोशन,जाने इसके पीछे के ग्रहों का रहस्य

My Jyotish Expert Updated 28 Feb 2020 03:07 PM IST
कैसे पाए नौकरी में प्रमोशन,जाने इसके पीछे के ग्रहों का रहस्य
कैसे पाए नौकरी में प्रमोशन,जाने इसके पीछे के ग्रहों का रहस्य - फोटो : My jyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्सर लोगों के सवाल उठते है की वह इतनी मेहनत करते है फिर भी उन्हे अपने काम में तरक्की क्यों नहीं मिलती। उनके अनेक प्रयासों के बाद भी उनके काम को सराहना नहीं मिलती। वह बहुत मेहनत करते है,परन्तु उनका प्रमोशन नहीं होता,थक हारकर वह सोच में पड़ जाते है की ऐसा क्या करे जिससे उनके काम और मेहनत को समझा जाये। सही मायनें में तो जो नौकरी करते है उन्हें हर वर्ष वेतन वृद्धि या पदोन्नति का इंतज़ार रहता है।वर्षभर मेहनत करने के बाद भी कई लोगों को अपने मन चाहा इंक्रेमेंट नहीं मिल पता है। ऐसे सभी लोगो के लिए वैदिक ज्योतिष में अनेक प्रकार के उपाए है जिनसे उनके काम को सराहना भी मिलेगी और साथ ही साथ पदोन्नति भी। कर्म को दसवें घर से देखा जाता है, इसमें ना सिर्फ नौकरी परन्तु कारोबार के बारे में भी जानकारी मिलती है।



मंगल से कैसे होंगे सभी काम पुरे

दसवें घर में जो रायि होती है उसका ग्रह कहा पर बैठा है इसको देखने से प्रमोशन आदि की जानकारी मिलती है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार बहुत से ग्रह दशम भाव के लिए लाभकारी होते हैं,मनचाहा फल प्रदान करते है। इसमें सूर्य हमारे लक्ष्य और महत्वकांशाओं का कारक होता है।मंगल ग्रह हमारी व्यवसायिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए ऊर्जा प्रदान करता है, और बेहतर प्रयासों के लिए प्रेरित करता है।

क्या है कुडंली के दशम भाव का महत्व
कुंडली में दशम भाव के स्वामी का जाप करना चाहिए।यदि जातक विभिन्न ग्रहों के दुष्प्रभावों से पीड़ित हो तो वह लोग घर में नवग्रह हवन कराये या मंदिर में नवग्रह अभिषेक से भी फायदा मिलता है। इसके प्रभाव से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।नवग्रह के हवन और अभिषेक  से राहु-केतु द्वारा हो रहे दोषों का भी निवारण होता है। शनिवार को शनि देव के आगे तेल का दिया जलने से नौकरी में आ रही परेशानिया दूर हो जाती है। शनि का जाप करने से उनके  ग्रह से जुड़ी परेशानी भी दूर होती है। बहुत से लोग जो व्यापार करते है उनके लिए व्यापार वृद्धि यंत्र किसी वरदान से काम नहीं है। इस यंत्र के सकारात्मक प्रभाव से सभी कष्ट दूर हो जाते है धन का आगमन होता है और जीवन में सुख शांति बनी रहती है। 

प्रमोंशन के लिए क्या करे
उत्तर दिशा जल,नीला,कला और बेगानी रंग का प्रतिनिधित्व करती है ऐसे में उत्तर दिशा में कंटेनर,एक्वेरियम व रंग बिरंगी मछलियों को रखना प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। देवी -देवताओं की पूजा आराधना करे,गाय की सेवा करे,पक्षियों को मिश्रित आनाज खिलाये ऐसा करने से रुके काम बनने लगेंगे।
 
 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X