myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hartalika Teej: Keep these things in mind on Hartalika Teej, mistakes can break the fast

Hartalika Teej : हरतालिका तीज पर इन बातों का रखें ख्याल, गलतियों से टूट सकता है व्रत

myjyotish Updated 15 Sep 2023 11:56 AM IST
haritalika teej
haritalika teej - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस कारण इसे भादो तीज भी कहा जाता है. कहा जाता है कि  तीज का व्रत बहुत ही शुभ फलदायी होता है.  देशभर में हरतालिका तीज की धूम देखने को मिलती है. इस दिन कुंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाएं तक व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. 

काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा 19 सितंबर 2023

कुंवारी कन्याओं को अपनी पसंद का जीवन साथी प्राप्त होता है.यह व्रत बहुत फलदायी माना जाता है. इस दिन पर हर एक नियम को शृद्धा के साथ करना जरुरी होता है. किसी भी प्रकार की गलती व्रत को निष्फल कर देने वाली होती है. इसलिए इस दिन कुछ विशेष काम करने चाहिए ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके. तो आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं जो आपको इस दिन जरूर करने चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 
 
हरतालिका तीज पर ध्यान रखें इन बातों का 
हरतालिका तीज के दिन महिलाओं को पूरे दिन शांत रहकर सच्चे मन से पूजा में भाग लेना चाहिए. पूरे दिन भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करना चाहिए. व्यर्थ की बातों से खुद को दूर रखना चाहिए. इस दिन आपको अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए. व्रत के दिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साफ-सफाई के अलावा अच्छे और प्रसन्न मन से व्रत रखना चाहिए तभी आपको इसका पूरा लाभ मिलता है. 

गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023

इस दिन व्रत करने वाली महिलाओं को व्रत कथा जरूर सुननी चाहिए. तीज कथा के बिना व्रत अधूरा माना जाता है. इस दिन माता पार्वती से जुड़े गीत और कथा सुनना शुभ माना जाता है. तीज व्रत के दौरान शृंगार के साथ साथ हरे रंग का उपयोग अवश्य करना चाहिए यह हरा रंग पति की खुशहाली और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है. इस दिन कलह कलेश से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार के अपश्ब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों 

तीज का महत्व क्या है

हरतालिका तीज का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन भगवान शिव और माता गौरी की पूजा की जाती है. मां गौरी को श्रृंगार का सामान चढ़ाया जाता है और फिर तीज की व्रत कथा सुनी जाती है. कहा जाता है कि तीज का व्रत बहुत ही शुभ फलदायी होता है अत: इस समय किया गया धर्म परायण कार्य जीवन को शुभ बनाता है. 

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X