अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात
शनिवार को करें हनुमान जी के इन रुपों का पूजन
अपने चमत्कारी रुपों एवं गुणों के कारण रामभक्त हनुमान को संकट मोचन भी कहा जाता है. हनुमान जी के अनेकों स्वरूप को पूजा जाता है. पवनपुत्र के इन रूपों की पूजा करने से हर दुख-तकलीफ दूर हो जाती है. घर में उनके किस स्वरूप की पूजा की जाए और उससे क्या फल मिलता है जानें यहां.हनुमान जी के अनेकों स्वरूपों में पूजा जाता है. मारुती के इन रूपों की पूजा करने से हर दुख-तकलीफ दूर हो जाती है. घर में उनके किस स्वरूप की पूजा की जाए और उससे क्या फल मिलता है जानें यहां.
रामभक्त हनुमान
हनुमान जी को श्रीराम की भक्ति में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त होता है. अत: राम भक्त स्वरूप की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. हनुमान जी का यह स्वरुप में मन में धारण करते हुए पूजा आरंभ करने से पूजा के सभी उत्तम फल व्यक्ति को प्राप्त होते हैं. उनके इस स्वरूप को पूजने से जीवन का हर लक्ष्य बिना अड़चन के आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
शनि जयंती पर शनि शिंगणापुर मंदिर में कराएं तेल अभिषेक
पंचमुखी हनुमान
हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप की पूजा भी इस दिन करना बहुत शुभदायी होता है. यदि कोई शनि पीड़ा है या नकारात्मक ऊर्जाएं असर डाल रही हैं तो इस रुप का पूजन बहुत हितकारी माना गया है. पंचमुखी हनुमान
की पूजा जहां भी हो वहां से सभी गलत चीजें हट जाती हैं, विघ्न दूर होते हैं और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. अगर घर पर कोई नकारात्मक शक्ति का साया महसूस हो रहा है तो पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाना अच्छा माना जाता है. भगवान के पंचमुखी स्वरूप की तस्वीर लगाने से नकारात्मकता का अंत हो जाता है.