myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hanuman Jayanti 2022: One measure will remove all obstacles on Hanuman Janomatsav

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जनोमत्सव पर एक उपाय से होंगी सभी बाधायें दूर

Myjyotish Expert Updated 13 Apr 2022 02:47 PM IST
हनुमान जनोमत्सव पर एक उपाय से होंगी सभी बाधायें दूर
हनुमान जनोमत्सव पर एक उपाय से होंगी सभी बाधायें दूर - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

हनुमान जनोमत्सव पर एक उपाय से होंगी सभी बाधायें दूर


भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार और भगवान राम के परम भक्त वीर बजरंगी हनुमान का जन्मोत्सव इस वर्ष 16 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा। माता सीता के आशीर्वाद से बजरंगबली चिरंजीवी है। वह कलयुग में भी अपने भक्तों की रक्षा के लिये पृथ्वी पर मौजूद है। हनुमान जी की उपासना के लिए हनुमान जन्मोत्सव का दिन सबसे उत्तम दिन है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताएंगे जिन्हें करने से आप पवनपुत्र हनुमान को प्रसन्न कर सकते हैं।

संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा हनुमान चालीसा की यह पंक्तियाँ अपने आप में ही बहुत शक्तिशाली मानी जाती है। बजरंगबली अपने भक्तों के संकट काटने वाले उनकी रक्षा करने वाले और बुद्धि प्रदान करने वाले देवता हैं। इसलिए सबसे पहले बात करते हैं आर्थिक संकट को काटने वाले उपायों की, जो भी लोग धन की कमी से गुजर रहे हैं या किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना कर रहे वह हनुमान जन्मोत्सव के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर गंगा जल से धोकर शुद्ध कर लें और उसके बाद उन पर चंदन से जय श्रीराम लिख लें। अब इन 11 पत्तों को हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमानजी के चरणों में अर्पित कर दें और उनसे अपने संकट काटने की प्रार्थना करें। कहते हैं इससे हनुमान जी हर प्रकार के आर्थिक संकट दूर कर देते हैं।

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

हनुमान जन्मोत्सव के दिन  स्नान कर कर स्वच्छ हो जाये और उसके बाद गाय को रोटी खिलाएं कहते है कि इससे देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही इस दिन दान पुण्य का भी विशेष महत्व होता है आप अपने सामर्थ्य अनुसार जितना संभव हो दान करें। इससे वीर बजरंगी प्रसन्न होते हैं  और साथ ही धन संबंधित  समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

यदि आपके कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हनुमान जन्मोत्सव का दिन आपके लिए बहुत उपयोगी है। आप इस दिन हनुमानजी के मंदिर में जाएं। उन्हें गुड़ और चने के प्रसाद का भोग लगाए। इसके बाद इस प्रसाद को लोगों में बांट दें। इससे आपके कार्य में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या हो वह जरूर दूर हो जाएगी और आपके काम बनने लगेंगे।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें और बजरंग बली के सम्मुख बैठकर श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। कहते हैं कि इस उपाय को करने से जीवन में आ रही हर प्रकार की समस्या और बाधाएं दूर हो जाती है।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

हनुमान जी के कुछ मंत्र ऐसे हैं जिनका जप करने से मन शरीर और आत्मा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इन मंत्रों का जप वह लोग भी कर सकते हैं जिनकी शादी में देरी हो रही या फिर वह लोग जिनके सभी कामों में कुछ न कुछ रुकावट आती रहती है।
ॐ हनुमते नमः

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मातसंसार सागरात

ॐ नमो हनुमते रुद्रावतारायविश्वरूपाय अमित विक्रमायप्रकटपराक्रमाय महाबलायसूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा 
यह वह तीनों मंत्र है जिनको जपने से हनुमान जी की कृपा मिलती है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X