myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Hanuman Avatar: Know whose Avatar Hanuman ji is and why he was born in Anjani Mata's house only

Hanuman Avatar: जानें किसके अवतार हैं हनुमान जी और अंजनी माता के घर ही क्यों लिया जन्म

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 11 May 2024 11:38 AM IST
हनुमान जी कौन से भगवान के अवतार हैं
हनुमान जी कौन से भगवान के अवतार हैं - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Hanuman Avatar: हनुमान जी भगवान श्री राम चन्द्र जी के परम भक्त हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह किसके अवतार हैं और उन्होंने अंजनी माता के घर ही जन्म क्यों लिया। इसी के विषय में इस लेख में बताया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hanuman Avatar: हनुमान जी भगवान श्री राम जी के परम भक्त हैं और वह अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं। हनुमान जी परम बलशाली हैं और उनके पास बल के साथ-साथ बुद्धि और ज्ञान का अपार भंडार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह किसके अवतार हैं और उन्होंने यह अवतार क्यों लिया था। 

हनुमान जी किसके अवतार हैं?

भगवान श्री राम जी के परम भक्त हनुमान जी भगवान शिव के ही अवतार हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी भगवान शिव के ग्याहरवें रुद्र अवतार हैं। कुछ कथाओं में कहा जाता है कि, माता अंजनी भगवान शिव की परम भक्त थीं, उन्होंने शिवजी के आशीर्वाद के लिए घोर तप किया और उनसे अपने पुत्र के रूप जन्म लेना का वरदान मांगा। भगवान उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए और फिर उन्होंने माता अंजनी और पिता पवन के घर में हनुमान जी के अवतार के रूप में जन्म लिया।

क्यों हुआ हनुमान अवतार?

हनुमान अवतार लेने के पीछे एक और मान्यता है। मान्यता के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव की परम इच्छा थी कि वह धरती पर राम जी को देखें। लेकिन समस्या यह थी कि वह अपने असली रूप में उनके समक्ष नहीं जा सकते थे। तब भगवान ने अपने 12 रूद्रों में से एक अवतार वानर के रूप में धरती में जन्म लिया, जिसे शिवजी का 12वां रुद्रावतार कहते हैं।


हनुमान जी के नाम

"भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे", यानि कि हनुमान जी का नाम लेने से ना भूत और ना ही पिशाच निकट आते हैं। हनुमान जी के 12 नाम हैं और आप संकट के समय इनमें से किसी भी नाम को जप सकते हैं। हनुमान जी के 12 प्रमुख नाम हैं- वीर हनुमान, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र,  महाबली, रामश्रेष्ठ, पिंगास, फाल्गुनसखा, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीतोशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता और दशग्रीवदर्पहा। 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X