myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Guru Grah Upay: This tree is worshiped for the auspiciousness of Jupiter. Know the special benefits associated

Guru Grah Upay: गुरु ग्रह की शुभता के लिए किया जाता है इस पेड़ का पूजन जानें इससे जुड़े विशेष लाभ

my jyotish expert Updated 21 Nov 2023 01:57 PM IST
Guru grah upay
Guru grah upay - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पति, जिसे गुरु ग्रह के रुप में विशेष जाना जाता है. इस ग्रह की शुभता ही जीवन में ज्ञान को देने में सहायक बनती है. विद्या और ज्ञान का ग्रह है, बृहस्पति के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में सर्वोत्तम क्षमताएं और नए विचार आते हैं. इसी ग्रह की शुभता के लिए केले के वृक्ष का पूजन बहुत ही शुभ माना जाता है. बृहस्पति को शुभता देने हेतु यदि केले के वृक्ष का पूजन  किया जाए तो इसका असरदायक प्रभाव दिखाई देता है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

केले की जड़ से पाएं बृहस्पति की शुभता 
एक बृहस्पति ही कुंडली में कई अन्य अशुभ योगों को दूर करने में सक्षम होता है. इसलिए जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति का प्रभाव शुभ होता है, वे बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. किसी भी कार्य में सफल होने के लिए बृहस्पति ग्रह का मजबूत होना जरूरी है. वहीम अगर केले के वृक्ष की जड़ को धारण किया जाए तो भी बृहस्पति के बेहद शुभ फल हमें मिलते हैं.

व्यक्ति के जीवन में प्रसिद्धि प्राप्त करने में बृहस्पति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जीवन में शुभता और सुख प्राप्त करने के लिए बृहस्पति ग्रह का अनुकूल करने हेतु केले के वृक्ष की जड़ को धारण करना बहुत ही शुभ होता है. इसके अलावा आइये जानें केले का वृक्ष पूजन एवं अन्य महत्वपूर्ण बातें जो जीवन में लाएंगी शुभता है. 

 केले का पेड़ का पूजन एवं उसे स्थापित करने से पर कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. इस पेड़ को लगाने के लिए शास्त्र के अनुसार बताई गई दिशा का चयन करना होता है. इसी के साथ कई अन्य नियम भी इस वृक्ष हेतु महत्वपूर्ण होते हैं. 
 
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 

शास्त्रों के अनुसार केले का पेड़ आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण-पूर्व दिशा में केले का पेड़ लगाना अशुभ होता है, इस दिशा में पूजा इत्यादि का कोई लाभ भी प्राप्त नहीं हो पाता है अत: इस के लिए दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है. 

केले का पेड़ लगाने और उसकी पूजा करने से गुरु ग्रह ही मजबूत नहीं होता है इसके द्वारा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. केले के पेड़ की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए, इसे रोजाना पानी देना चाहिए ताकि पेड़ और इसकी पत्तियां सूखें नहीं. इसी के साथ बृहस्पतिवार के दिन  इसका पूजन करने से जीवन में मान सम्मान की वृद्धि का सुख मिलता है. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X