myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Guru and Mangal Share Market: The combination of Mars and Guru creates a stir in the share market

Guru and Mangal Share Market : मंगल और गुरु का प्रभाव शेयर मार्किट में मचाएगा धमाल

Myyotish Expert Updated 04 Jun 2024 04:24 PM IST
शेयर बाजार में गुरु मंगल
शेयर बाजार में गुरु मंगल - फोटो : myjyotish

खास बातें

Stock Market Astrology  शेयर बाजार में बड़े उलटफेर मंगल और गुरु के गोचर में देखने को मिलते हैं। ज्योतिष अनुसार शेयर बाजार का आंकलन करने में मंगल, बुध गुरु का बहुत विशेष असर दिखाई देता है। अब मंगल बुध और गुरु के बदलाव के साथ मिल सकते हैं शेयर मार्किट बदला।
विज्ञापन
विज्ञापन
Stock Market Astrology  शेयर बाजार में बड़े उलटफेर मंगल और गुरु के गोचर में देखने को मिलते हैं। ज्योतिष अनुसार शेयर बाजार का आंकलन करने में मंगल, बुध गुरु का बहुत विशेष असर दिखाई देता है। अब मंगल बुध और गुरु के बदलाव के साथ मिल सकते हैं शेयर मार्किट बदला। 

Stock Market Predictions ज्योतिष अनुसार इस समय जून माह में ग्रहों की जो स्थिति रहने वाली है वह शेयर बाजार का विश्लेषण करने एवं उसके प्रभावों पर लंबा असर डालेगी। मंगल और गुरु का अब अलग अलग असर शेयर मार्किट पर होगा। 

ज्योतिष में शेयर, लॉटरी, सट्टा ये ऐसे विषय है जिसमें बहुत से लोगों की रुचि होती है। इन सभी को अष्टम के प्रभाव से युत भी माना गया है। इन का काम अचानक से लाभ या हानि देने वाला होता है। ऎसे में मंगल, राहु, गुरु, बुध जैसे ग्रह बल को पाकर शेयर मार्किट पर गहरा असर डाल सकते हैं। ग्रहों में होने वाले बदला इसके बारे में उचित जानकारी देते हैं। इस बार जो चुनाव हैं और ग्रहों की स्थिति जो तेजी से बदल रही है उन सभी का असर शेयर बाजार में दिखाई देगा। 
 

ज्योतिष अनुसार शेयर बाजार की गणना 

ज्योतिष के अनुसार मंगल आक्रामक बदलाव का ग्रह है जो आर्थिक मुद्रा स्थिति को गंभीरता से प्रभावित करता है। इसी के साथ गुरु विस्तार वृद्धि का कारक ग्रह उठापटक को दिखाता है और शेयर बाजार के बीच इसका गहरा संबंध होता है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शेयर बाजार पर अब मंगल गुरु का क्या होगा असर और किस ग्रह को मजबूत करने से शेयर बाजार में मिल सकती है आपको सफलता। 
 

शेयर बाजार में गुरु मंगल के गोचर का असर 

शेयर बाजार के क्षेत्र में कदम रखने से पहले अगर हम यह जान लें कि मंगल और गुरु कौन सा ग्रह अधिक प्रभावी होगा तो इसके द्वारा काफी सटीक आंकड़े हम पा सकते हैं। इसी के साथ हम उन ग्रहों को मजबूत करने का काम कर सकते हैं जिसके द्वारा इस काम में निश्चित सफलता प्राप्त कर सकते हैं। शेयर बाजार में सफलता या असफलता दिलाने वाले ग्रह मंगल, गुरु, केतु और बुध हैं।

इस समय गोचर में मंगल स्वराशि के हैं अपनी मेष राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं गुरु भी इस समय वृष राशि में विराजमान हैं जो शुक्र के स्वामित्व की राशि हैं और अब जल्द ही गुरु अपनी अस्त स्थिति से बाहर होंगे और उदय अवस्था में गहराई से असर डालेंगे। इस बीच अब बुध अस्त स्थिति में होंगे तो इस समय काफी मिलाजुला रुख शेयर मार्किट में रहने वाला है।

शेयर बाजार में लाभ के लिए बृहस्पति और बुध ग्रहों की स्थिति की गणना की जाती है। इस समय गोचर में इन दोनों का प्रभाव विपरित दिखाई देगा जहां एक उदय की अवस्था में होगा वहीं दूसरा ग्रह अस्त होगा। गोचर में ये ग्रह मजबूत होते हैं, तो उसे शेयर बाजार में बड़ी सफलता मिलती है।
 

शेयर मार्किट में कैसा रहेगा ग्रहों का असर 

  • मंगल का संबंध खनिज, भूमि, भवन, चाय और कॉफी इत्यादि चीजों से है तो इनके शेयर काफी आगे रहने वाले हैं। 
  • बुध का संबंध आयात निर्यात, शैक्षणिक संस्थानों, सहकारी और बैंकिंग से है तो इन से संबंधित शेयर कुछ कमजोर होंगे।
  • बृहस्पति का संबंध पीले अनाज, सोना, पीतल से है तो यहां वृद्धि होगी।।
  • राहु और केतु विदेशी वस्तुओं और इलेक्ट्रिकल चीजों से संबंधित हैं तो इनमें तेजी दिखाई देगी। 

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X