Santan Gopal Mantra
- फोटो : google
संतान सुख की चाह सभी दंपतियों के लिए मुख्य रुप से होती है. लेकिन कई बार लोग संतान सुख को पाने से वंचित रह जाते हैं. या देरी के कारण उन्हें संतान न होने का कष्ट सताता रहता है. ऎसे में हिंदू धर्म में मंत्रों का विशेष महत्व है और कुछ खास प्रकार की पूजा अर्चना को संतान सुख पाने के लिए मुख्य रुप से किया जाता है.मान्यताओं के अनुसार यदि किसी विशेष अवसर पर किसी विशेष मनोकामना के लिए इस शुभ समय में मंत्र का जाप किया जाए तो मनोकामना शीघ्र पूरी होती है. ऐसा ही एक मंत्र है संतान गोपाल मंत्र है जिसे बहुत शुभ माना गया है. भगवान कृष्ण से जुड़ा यह मंत्र संतान सुख को प्रदान करता है.
जन्माष्टमी स्पेशल : वृन्दावन बिहारी जी का माखन मिश्री भोग - 06 सितम्बर 2023
गोपाल रुप कृष्ण का रुप रहा है. भगवान की पूजा कई रूपों में की जाती है, लेकिन भगवान के बाल रूप की पूजा करना महत्वपूर्ण है. संतान पाने हेतु बाल गोपाल को पालने में बैठाया जाता है और झूला भी झुलाया जाता है. तंत्र शास्त्र में कुछ खास मंत्र जाप तुरंत फल देते हैं.
संतान गोपाल मंत्र का जाप देता है संतान सुख
वर्तमान समय में बहुत से ऐसे परिवार हैं जो संतान सुख से वंचित हैं यानी काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हो पाती है. ऐसे में एक ऐसा मंत्र है जिसके जाप से आप संतान सुख पा सकते हैं, ऐसा धार्मिक ग्रंथों में लिखा है. इसे संतान गोपाल मंत्र कहा जाता है. यह मंत्र बहुत आसान है, इसका जाप कोई भी कर सकता है. विधि पूर्वक करें संतान गोपाल मंत्र का जाप जिससे आप भी पा सकते हैं संतान का सुख. स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. माखन और मिश्री का भोग लगाएं. इसके बाद उसी स्थान पर बैठकर तुलसी की माला से इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
इसके बाद सच्चे मन से संतान प्राप्ति की कामना के लिए नीचे लिखे इस संतान गोपाल मंत्र का कम से कम 51 माला जाप करना चाहिए. "ओम देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते. देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:" इस मंत्र का जाप करने के बाद अगली सुबह अपनी इच्छा के अनुसार ब्राह्मणों को दान दें. इस मंत्र का जाप करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.