myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Good Health Remedies: For good health, strengthen your planets with these measures.

Good Health Remedies: अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन उपायों से करें अपने ग्रहों को मज़बूत।

Myjyotish Expert Updated 04 Mar 2022 11:55 AM IST
अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन उपायों से करें अपने ग्रहों को मज़बूत।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन उपायों से करें अपने ग्रहों को मज़बूत। - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन उपायों से करें अपने ग्रहों को मज़बूत।
 

एक अच्छा स्वास्थ्य अच्छी जीवन शैली का कारण बनता है। यदि आप स्वस्थ नहीं रहेंगे तो आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा। आज के समय में हर घर में कोई ना कोई बीमार रहता है। लेकिन हम इस बात पर ध्यान नही देते है कि घर का वह सदस्यक्यों बार बार बीमार पड़ रहा है, या फिर बहुत समय से क्यूँ बीमार है। ऐसे में आपको ध्यान देने की जरूरत है कि कौन सा ग्रह कमज़ोर है। उस ग्रह को मजबूत करने के लिए क्या उपाय करें। इन छोटे छोटे उपायों को करने से आपको अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा।

दिमाग से, हड्डियों से, आंखों से या फिर रीड़ की हड्डी से संबंधित दिक्कत है तो आपका सूर्य ग्रह कमज़ोर है। सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिये रोज सूर्य को जल चढ़ाये। रविवार के दिन धार्मिक स्थलों पर जाकर गेंहू या आटे का दान करें। इससे आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होगा और बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा।
यदि आपको या आपके बच्चे को बार बार चोट लगती रहती है, या कोई ना कोई ज़ख्म होता रहता है। बार बार बुखार होता रहता है, शरीर पर सूजन रहती है। शरीर लाल रहता है और गर्म रहता है तो आप सतर्क हो जाये ऐसे लोगों का मंगल ग्रह खराब होता है। अब बात आती है कैसे करे मंगल ग्रह को ठीक तो आपको ज्यादा कुछ नही करना है। आप जल में थोड़ी सी चीनी डालकर सूर्यदेव को चढ़ाये। मंगलवार के दिन मंदिर जाएं, वहां से हनुमान जी के चरणों का सिंदूर अपने माथे पर लगाये और आठ साल से छोटी बच्चियों को खाना खिलाये। यह सब उपाय करने से आपका मंगल ग्रह मजबूत होगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा होता चला जायेगा।

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

वही यदि आपका गुरु ग्रह कमजोर होगा तो आपको लिवर से संबंधित दिक्कतें ज्यादा होंगी। ऐसे में आपको हल्दी, मौली और चने की दाल और किताबों का दान करना है। जिनका गुरु ग्रह कमजोर है ऐसे लोगों को अपने हाथ में पीली केसर वाली मौली पहननी चाहिये। आपको माथे पर, हृदय पर और नाभि पर केसर लगाना चाहिये। इससे आपका गुरु ग्रह मजबूत होगा और आपके हालात बेहतर होंगे।
अब बात करते है ऐसे लोगों की जिनका चंद्र ग्रह कमजोर होता है। जानते है उन लोगो को कौन सी बीमारियां रहती है और उन्हें क्या उपाय करने चाहिये। जिनका चंद्रमा कमज़ोर होता है ऐसे लोगो को मानसिक तनाव और हृदय से संबंधित बीमारियां होती है। ऐसी महिलायें जिनका चंद्रमा कमजोर होता है उन्हें महिलाओं से जुड़ी दिक्कतें होती हैं। अब ऐसे लोगों को चाहिए की वह नारियल का सेवन करें, घर में मोर पंख रखें साथ ही सफेद चीजों का भी दान करना है। माता या बुआ से चांदी की चैन लेकर उसे गले में धारण करें।

यदि आपका शुक्र ग्रह खराब है तो आपको यूरिन से, पाचन से संबंधित दिक्कतें होंगी। अब इसका उपाय यह है कि आप अंगूठे में चांदी का छल्ला पहने, गायत्री मंत्र का पाठ करे। आपको एक काम करना है दूध ले उसमे नींबू डाल कर उससे फाड़ ले अब सोने से एक घंटा पहले उसे पी लें ऐसा करने से आपका कमज़ोर ग्रह मज़बूत होगा।

Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज भक्ति भाव के रंगों से भरा त्यौहार 

शरीर में किसी प्रकार की ब्लॉकेज, या फिर टॉक्सिक की मात्रा का ज्यादा होना, पेट से संबंधित दिक्कत होना इस बात का प्रतीक है कि आपका शनि ग्रह खराब है। अब शनि ग्रह को ठीक करने के लिये आप उड़द की दाल से बनी खिछड़ी शनिवार के दिन दान करें। अपने खाने पर काली मिर्च और काला नमक ऊपर से छिड़क कर खाये।
अब बात आती है बुद्ध ग्रह की, जब बुध ग्रह खराब होता है तो शरीर कापता है, नर्वस सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें होती है। साथ ही बाल और त्वचा से संबंधित दिक्कतें होती हैं। इसको ठीक करने के लिये चींटियों को और बिल्लियों को खाना खिलाये। आप जितना संभव हो कम बोले। शहद को किसी मिट्टी के बर्तन में ले और किसी खाली जगह पर जाकर दबा दें।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
 


इन छोटे छोटे उपायों को करने से आप अपने ग्रहों को मजबूत करके एक अच्छा स्वस्थ जीवन पायें। इससे आपका जीवन में हर काम बेहतर होता चला जायेगा। जब व्यक्ति स्वस्थ होता है तो वह हर काम को ऊर्जा से और लग्न से कर पाता है। इससे जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। तो आप भी देखे कही आपका भी तो कोई ग्रह कमज़ोर नही है यदि है तो इन उपायों को जरूर करें।

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X