myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Gochar 2023: Mars being with Ketu can give special results to these 3 zodiac signs

Gochar 2023: मंगल का केतु के साथ होना दे सकता है इन 3 राशियों को विशेष फल

my jyotish expert Updated 14 Oct 2023 11:38 AM IST
Gochar 2023: मंगल का केतु के साथ होना दे सकता है इन 3 राशियों को विशेष फल
Gochar 2023: मंगल का केतु के साथ होना दे सकता है इन 3 राशियों को विशेष फल - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगल का केतु के साथ युति योग ऎसे योगों की श्रेणी में स्थान पाता है जो बड़े चेंज दिखाता है. मंगल ग्रह किसी भी व्यक्ति की साहस, इच्छा शक्ति और सहनशक्ति को प्रभावित करता  वहीं केतु का असर काटने की तरह काम करता है. यह दोनों जब आपस में मिलते हैं तो अवश्य ही दुर्घटनाओं का योग बनाते हैं. मंगल इस समय तुला राशि में केतु के साथ गोचर कर रहा है. मंगल के तुला राशि में प्रवेश करने और केतु के साथ युति योग में होने के कारण कुछ राशि वालों को बड़ी खबरों की प्राप्ति हो सकती है. 

कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online

ज्योतिष में माना जाता है कि मंगल और केतु अग्नि तत्व को प्रभावित करते हैं. मंगल ग्रह युद्ध, शक्ति प्रदर्शन, पराक्रम का ग्रह होता है. केतु भ्रम का सुचक बनकर इस शक्ति को कई स्थानों पर लगा सकता है.  मंगल केतु का यह युति योग सभी राशियों के लोगों पर पड़ता है. मंगल 16 नवंबर तक तुला राशि में रहेगा. 43 दिनों की इस अवधि में इन राशि वाले लोगों को कई चीजों पर ध्यान केन्द्रित करने की जरुरत होगी. 
  
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023

मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए भी मिलाजुला रहेगा. क्रोध की अधिकता भी आप में बढ़ सकती है. मंगल जीवनसाथी के घर में रहेगा. ऐसे में जल्द ही प्रेम विवाह के योग बन सकते हैं. रिश्तों को लेकर आप काफी भावनात्मक भी हो सकते हैं. ऐसे में प्रेम विवाह की संभावना प्रबल हो सकती है. इसके अलावा आप अपने पार्टनर को प्रपोज भी कर सकते हैं.

इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023

तुला राशि 
तुला राशि में ही केतु और मंगल का गोचर होगा तो इस समय अपने कार्यों में तेजी देख सकते हैं, जातकों को इस दौरान प्रेम संबंधी मामलों में भी सफलता मिल सकती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मंगल केतु के साथ होता है तो दुर्घटना से प्रभावित भी कर सकता है इसलिए वाहन इत्यादि के मामले में सावधान रहने की आवश्यकता होगी. कार्य क्षेत्र में बदलाव का समय होगा. 

विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online

वृश्चिक राशि 
मंगल के राशि परिवर्तन के दौरान धनु राशि वालों की मनोकामनाएं पूरी होंगी. विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल की उपस्थिति केतु के साथ होने के कारण कुछ धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का संकेत मिलता है. अचानक कुछ लाभ होगा. प्रेम विवाह के लिए परिवार की ओर से कोई बाधा नहीं आती है. इस समय दवाओं का सेवन संभल कर करने खि आवश्यकता होगी. यात्रा के अवसर भी प्राप्त होंगे.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X