Gemology: गोमेद पहनने से क्या है लाभ ज्योतिष अनुसार जानें इसकी महत्ता
- फोटो : my jyotish
गोमेद रत्न काफी महत्वपूर्ण होता है यह राहु के प्रभाव हेतु ही मुख्य रुप से धारण किया जाता है. रत्न शास्त्र के अनुसार गोमेद रत्न का संबंध राहु ग्रह से होता है. राहु ग्रह के शुभ फलों को पाने हेतु इस रत्न का उपयोग बहुत ही शुभ माना जाता है. रत्नों की दुनिया में गोमेद का स्थान बहुत ही महत्व रखता है. यह एक ऎसा रत्न होता है जो राहु के शांति प्रभाव को दिलाने में सहायक बनता है. जीवन में जब राहु के द्वारा अशुभ प्रभाव अधिक मिल रहा हो तो उस समय शिवलिंग पर गोमेद को अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
गोमेद और उसका राशि प्रभाव
गोमेद कई तरह के रुपों में मिल सकता है. सबसे अच्छा गोमेद सीलोनीज़ माना जाता है जो श्रीलंका में पाया जाता है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर जो गोमेद आता है यह गौमूत्र के रंग का होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि और लग्न वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला या कुंभ है उस राशि में गोमेद धारण कर सकते हैं. वहीं अगर कुंडली के केंद्र में राहु बैठा हो तो गोमेद पहनना अनुकूल माना जाता है. यदि कुंडली में राहु ग्रह उच्च का हो तो भी आप गोमेद रत्न धारण करने की आवश्यकता नहीं होती है. राहु महादशा के दौरान यदि राहु अनुकूल भाव स्थान में हो तत्ब भी इस गोमेद रत्न को धारण कर सकते हैं. गोमेद के साथ माणिक्य, मोती नही धारण करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इनका एक साथ होना नुकसान देने वाला हो सकता है. क्योंकि राहु ग्रह की सूर्य और चंद्रमा से शत्रुता है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
गोमेद का महत्व
गोमेद को धारण करने से संबंधित नियमों को ध्यान में रखने की बहुत आवश्यकता होती है. शास्त्र के अनुसार रत्न धारण करने से किसी ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है. लेकिन रत्न कुंडली का विश्लेषण करने के बाद ही धारण करना चाहिए क्योंकि यदि कोई नीच ग्रह का रत्न धारण करता है तो वह अधिक लाभ की जगह हानि दे सकता है. वहीं जब गोमेद को धारण करना होता है तो उससे संबंधित सभी बातों पर ध्यान देने की जरुरत होती है. गोमेद रत्न जिसका संबंध राहु ग्रह से माना जाता है और इसे कब पहनना उचित होता है इसे जरुर ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं किन राशियों को गोमेद पहनना चाहिए और इसे पहनने का क्या महत्व होता है.