रत्नों का संसार बहुत ही विशाल है ओर इनका आसर बेहद चमत्कारिक रुप से काम करता है. जीवन में हर प्रकार की समस्या का समाधान भी इस रत्न शास्त्र में मिलता है. कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद भी तरक्की नहीं मिलती या पैसा पानी की तरह बह जाता है. ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है बस अपने लिए ऎसा रत्न धारण करें जो आपके लग्न और राशि के साथ उचित रुप से बैठे और फिर दिखाई देगा इसका कमाल
प्राचीन ग्रंथों में कई प्रकार के रत्नों का उल्लेख किया गया है, इन्हीं में से कुछ रत्न ऐसे हैं जिन्हें जीवन में शामिल करने से समृद्धि आती है. इन रत्नों के प्रभाव से मान सम्मान और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों का जिक्र किया गया है, जिन्हें धारण करने से धन में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में और इनके लाभ
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
पन्ना रत्न
पन्ना रत्न व्यवसायियों के लिए सबसे अधिक लाभकारी बताया गया है. बुध के प्रभाव से इसको धारण करने से बौद्धिकता एवं तक शक्ति मजबूत होती है. रत्न शास्त्र के अनुसार यह रत्न कमाई के नए रास्ते बनाता है और धन को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करता है. इसका प्रभाव जीवन में सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके भी देता है. अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं या आर्थिक मजबूती चाहते हैं तो हरे रंग का यह स्टोन पहनना सबसे अच्छा होता है. रत्न विज्ञान के अनुसार, यह काम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है. तथा व्यवसाय संबंधी कोई भी निर्णय लेने में कोई परेशानी नहीं होती है. धन और समृद्धि के लिए भी अच्छा माना जाता है. पर ध्यान रखें की यह आपकी राशि के अनुरुप हो अन्यथा इसका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है.
सर्वपितृ अमावस्या को गया में अर्पित करें अपने समस्त पितरों को तर्पण, होंगे सभी पूर्वज एक साथ प्रसन्न - 14 अक्टूबर 2023
फ़िरोज़ा
यदि किसी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से धन की हानि हो रही है या किसी प्रकार की आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है तो रत्न शास्त्र के अनुसार उसे इस रत्न को धारण करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के अच्छे दिन शुरू हो जाते हैं. इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि अगर पैसों की तंगी हो तो भी सोने का रत्न धारण करना चाहिए. रत्न शास्त्र में कहा गया है कि इससे लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है. इसे पहनने से धन कमाने के नए विचार आते हैं. यह बेहद सुंदर दिखता है और चमकदार होता है. इसे पहनने से व्यक्ति में आत्मविश्वास भी पैदा होता है.